सार

रीयाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष लोरेंजो सैंज का कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया। वह 76 साल के थे। सैंज 1995-2000 तक इस स्पेनिश लीग के प्रमुख थे।

मैड्रिड. रीयाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष लोरेंजो सैंज का कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया। वह 76 साल के थे। सैंज 1995-2000 तक इस स्पेनिश लीग के प्रमुख थे। इस दौरान रीयाल ने दो बार चैंपियन्स लीग का खिताब जीता था। उनके बेटे लोरेंजो सैंज जूनियर ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे पिता का अभी निधन हो गया। वह इस तरह से दुनिया को अलविदा कहने के हकदार नहीं थे। ’’

तीन दिन पहले पेशेवर बास्केटबाल खिलाड़ी सैंज जूनियर ने कहा था कि उनके पिता कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और उन्हें मैड्रिड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। स्पेन में अब तक कोरोना वायरस के कारण 1320 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना से संक्रमित देशों में स्पेन चौथे स्थान पर 
चीन और इटली के बाद स्पेन में भी कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है। कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अब तक चीन से आए हैं। यहां 81,054 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस सूची में स्पेन चीन, इटली और अमेरिका के बाद चौथे स्थान पर है। यहां कोरोना के 25,496 मामले पाए गए हैं। इनमें से 1,381 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,612 लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।