फीफा वर्ल्डकप 2022 के 9वें दिन कैमरून बनाम सर्बिया का मैच 3-3 की बराबरी पर खत्म हुआ है।
- Home
- Sports
- Other Sports
- FIFA World Cup: कैमरून-सर्बिया में गजब की टक्कर, 3-3 से बराबरी पर छूटा मुकाबला, 3 मैच बाकी
FIFA World Cup: कैमरून-सर्बिया में गजब की टक्कर, 3-3 से बराबरी पर छूटा मुकाबला, 3 मैच बाकी

FIFA World Cup 2022 Updates. फीफा वर्ल्डकप 2022 के 9वें दिन कुल चार मुकाबले शेड्यूल हैं। पहला मैच कैमरून बनाम सर्बिया के बीच दोपहर 3.30 बजे शुरू हो चुका है। वहीं शाम 6.30 बजे दक्षिण कोरिया बनाम घाना के बीच मैच खेला जाना है। तीसरा मुकाबला ब्राजील और स्विट्जरलैंड के बीच रात 9.30 बजे से होगा। जबकि चौथा मैच पुर्तगाल बनाम उरूग्वे के बीच रात 12.30 बजे होना है। सभी 8 टीमें हर हाल में यह मुकाबला जीतना चाहेंगी क्योंकि इसके बाद ही राउंड-16 की तस्वीर कुछ साफ हो पाएगी। फीफा वर्ल्डकप 2022 में 28 नवंबर को हो रहे सभी मुकाबलों की अपडेट्स के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...
कैमरून बनाम सर्बिया का मैच 3-3 की बराबरी पर छूटा
कैमरून का गजब का पलटवार
फीफा वर्ल्डकप 2022 के 9वें दिन कैमरून बनाम सर्बिया का मुकाबला बेहद रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। कैमरून की टीम पहले 3-1 से पीछे रही लेकिन लगातार 2 गोल करके अब 3-3 की बराबरी हो चुकी है।
सर्बिया ने किया तीसरा गोल
फीफा वर्ल्डकप 2022 के 9वें दिन पहले मुकाबले में सर्बिया की टीम ने तीसरा गोल कर दिया है और वह कैमरून से 3-1 से आगे हो चुका है।
सर्बिया 2 गोल के बाद 2-1 से आगे
फीफा वर्ल्डकप 2022 के 9वें दिन पहले मुकाबले में सर्बिया की टीम 2-1 से आगे चल रही है।
सर्बिया के मित्रोविक पहले गोल से चूके
फीफा वर्ल्डकप 2022 के 9वें दिन पहले मैच में सर्बिया के मित्रोविक पहला गोल करने से चूक गए हैं। दोनों टीमें गोल के लिए तरस रही हैं।
शुरू हुआ कैमरून बनाम सर्बिया का मैच
फीफा वर्ल्डकप के 9वें दिन का पहला मुकाबला कैमरून बनाम सर्बिया के बीच खेला जा रहा है। यह मैच सर्बिया की टीम जीतना चाहेगी।
28 नवंबर को कुल 4 मुकाबले
फीफा वर्ल्डकप 2022 के 9वें दिन कुल 4 मुकाबले शेड्यूल हैं। सभी मुकाबलों की टाइमिंग यह है।