सार

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) का फाइनल खेलने वाली दोनों टीमें सामने आ चुकी हैं और यह भी क्लियर हो गया है कि 18 दिसंबर को नया विश्व चैंपियन मिल जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस टीम ने सबसे ज्यादा बाद फीफा वर्ल्ड कप (FIFA WC Final) का फाइनल है? 

Who Played Most FIFA World Cup. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में 18 दिसंबर को अर्जेंटीना बनाम फ्रांस के बीच मुकाबला होगा। फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। जबकि कुल मिलाकर उसका यह चौथा वर्ल्ड कप का फाइनल है। वहीं अर्जेंटीना की टीम को देखें तो यह टीम 6ठीं बार फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी। लेकिन क्या आप जानते हैं सबसे ज्यादा बाद फीफा विश्व कप खेलने वाली टीमों में इनका नाम नहीं है? आइए जानते हैं कौन सी टीम ने सबसे ज्यादा बार फीफा वर्ल्ड कप  का फाइनल खेला है...

जर्मनी ने 8 बार खेला फीफा फाइनल
फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल की बात करें तो जर्मनी की टीम ने सबसे ज्यादा 8 बार फाइनल खेला है। हालांकि वह सिर्फ 4 बार ही चैंपियन बन पाई और 4 बार जर्मनी की टीम रनर अप रही। जर्मनी ने 1954, 1974, 1990 और 2014 का फीफा वर्ल्ड कप जीता है।

ब्राजील ने 7 बार खेला विश्वकप फाइनल
फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने की बात करें तो जर्मनी के बाद ब्राजील ऐसी टीम है जिसने 7 बार विश्व कप का फाइनल खेला है। हालांकि ब्राजील की टीम ने जर्मनी से ज्यादा यानि 5 बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। ब्राजील की टीम 1958, 1962, 1970, 1994, 2002 में विश्व चैंपियन बनी।

इटली ने 6 बार जीता है वर्ल्ड कप 
जर्मनी, ब्राजील के बाद इटली की टीम ऐसी है जिसने सबसे ज्यादा बार यानि 6 बार फीफा वर्ल्ड का फाइनल खेला है। इटली ने 6 में 4 बार चैंपियन बनने का सपना पूरा किया है जबकि 2 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। इटली की टीम ने 1934, 1938, 1982 और 2006 में विश्व कप जीता है।

अर्जेंटीना-फ्रांस का यह रिकॉर्ड
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली अर्जेंटीना की टीम का 6ठां फाइनल है। इससे पहले वह 5 बार फाइनल खेल चुकी है और 1978 व 1986 में उसने वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वहीं फ्रांस की बात करें तो यह उनका चौथा फाइनल होगा। इससे पहले 3 में से 2 बार उसने खिताब जीता था। फ्रांस की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है क्योंकि 2018 और इससे पहले 1998 का वर्ल्ड कप फ्रांस ने जीता था।

यह भी पढ़ें

FIFA World Cup 2022: फ्रांस से हार के बाद मोरक्को में बवाल, ब्रसेल्स की सड़कों पर आगजनी, पुलिस-पब्लिक भिड़ंत