सार

रविवार 20 नवंबर से अगले 29 दिनों तक दुनिया पर फुटबॉल का फीवर चढ़ने वाला है। कुल 32 टीमों के बीच चैंपियन बनने की जंग छिड़ेगी और कई खिलाड़ी मैदान पर नए कीर्तिमान गढ़ेंगे। स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और नेमार जूनियर कई रिकॉर्ड ब्रेक करेंगे और कई नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
 

FIFA World Cup 2022 Updates. 20 नवंबर रविवार से कतर में फीफा वर्ल्डकप शुरू होने जा रहा है। इसके बाद अगले 29 दिनों तक पूरी दुनिया पर फुटबॉल का खुमार चढ़ा रहेगा। इस दौरान वर्ल्ड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी, नेमार जूनियर और सुआरेज कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं। इस बार के विश्वकप में कई ऐसे युवा खिलाड़ी भी जो दुनिया पर अपनी छाप छोड़ने के लिए बेकरार हैं। कुल मिलाकर 32 टीमों के बीच होने वाले 64 मुकाबले आने वाले 1 महीने तक पूरे वर्ल्ड को इंटरटेन करने वाली हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि इस विश्वकप में कौन-कौन से रिकॉर्ड बनने जा रहे हैं...

कई रिकॉर्ड्स रोनाल्डो तोड़ेंगे
जहां तक क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बात है तो अगर वे कतर वर्ल्डकप में 1 गोल भी कर देंगे तो वे लगातार 5 वर्ल्डकप में गोल दागने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। पुर्तगाल का 37 वर्षीय यह स्टार खिलाड़ी फिलहाल चार खिलाड़ियों के साथ टॉप में बना हुआ है। विश्वकप में 33 वर्ष की उम्र में गोल की हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड भी रोनाल्डो के नाम पर है। इस बार अगर वे 1 मैच में तीन गोल दाग देंगे तो वे अपना ही रिकॉर्ड तोड़ बैठेंगे।

8 देश जीत पाए हैं वर्ल्ड चैंपियनशिप

  • ब्राजील की टीम 5 बार चैंपियन बनी है
  • जर्मनी ने 4 बार चैंपियनशिप जीती है
  • इटली ने 4 बार चैंपियनशिप जीती है
  • अर्जेंटीना ने 2 बार चैंपियनशिप जीती है
  • फ्रांस की टीम 2 बार विश्वविजेता बनी है
  • उरूग्वे टीम भी 2 बार चैंपियन बनी है
  • इंग्लैंड की टीम 1 बार चैंपियन बनी है
  • स्पेन की टीम भी 1 बार चैंपियन बनी है

नेमार जूनियर निकलेंगे पेले से आगे
ब्राजील के 30 वर्षीय स्टार फुटबॉल नेमार इस विश्वकप में 3 गोल दागते हैं तो वे ऐसा करने वाले अपने देश के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। नेमार अभी तक 121 मैचों में 75 गोल दाग चुके हैं। जबकि उनके ही देश के महान फुटबॉलर पेले के नाम 77 गोल हैं। नेमार ऐसा करते हैं वे हमवतन पेले के 51 साल पुरान रिकॉर्ड को ध्वस्त कर नया कीर्तिमान बना डालेंगे। वहीं इंग्लैंड के प्लेयर हैरी भी अपने देश के लिए सबसे ज्यादा गोल दागने के मामले में सिर्फ 3 गोल पीछे हैं। वे ऐसा कर पाते हैं इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर वान रूनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

इन रिकॉर्ड्स को तोड़ना मुश्किल

  • ब्राजील ने पेले ने टीम को जिताए 3 खिताब
  • 1950 में ब्राजील-उरूग्वे मैच में आए सबसे ज्यादा दर्शक
  • 1930 में जुआन जोंस 27 साल की उम्र में कोच बने थे
  • 1958 में स्पेन के जुआन गार्डियाजब 24 साल की उम्र में रेफरी थे
  • 1958 में फ्रांस के जस्ट फार्टिन ने रिकॉर्ड 13 गोल किए थे
  • इंडोनेशिया इकलौती टीम है जो सिर्फ 1 मैच खेल पाई थी

मैराडोना से आगे निकलेंगे मेसी
अर्जेंटीना के मेरी अपने देश के लिए विश्वकप में सर्वाधिक मैच खेलने वाले प्लेयर बन जाएंगे। संभवतः यह उनका अंतिम वर्ल्डकप भी होगा। मेसी अभी तक 19 मैच खेल चुके हैं जबकि उनके ही देश के महान फुटबॉलर मैराडोना ने कुल 22 मैच खेले हैं। कतर विश्वकप में अर्जेंटीना 3 मैच खेलती है तो मेसी उन्हें पीछे छोड़कर आगे निकल जाएंगे। अगर अर्जेंटीना वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंच जाती है तो वे जर्मनी के मिड फिल्डर लोथर के 25 मैच खेलने का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

यह भी पढ़ें

FIFA World Cup: चैंपियंस की प्राइज मनी जानकर चौंक जाएंगे आप, क्रिकेट वर्ल्डकप से 250 गुना ज्यादा मिलता है पैसा