सार
फीफा वर्ल्डकप 2022 में उरूग्वे बनाम दक्षिण कोरिया (Uruguay vs South Korea) का मुकाबला 24 नवंबर को शेड्यूल है। इस मैच में दक्षिण कोरिया के स्टार खिलाड़ी सोन मास्क लगाकर मैदान में उतर सकते हैं। आखिर सोन ने यह फैसला क्यों लिया, यह भी जानना जरूरी है।
FIFA World Cup 2022. फीफा वर्ल्डकप 2022 में उरूग्वे बनाम दक्षिण कोरिया (Uruguay vs South Korea) का मुकाबला 24 नवंबर को शेड्यूल है। इस मैच में दक्षिण कोरिया के स्टार खिलाड़ी सोन मास्क लगाकर मैदान में उतर सकते हैं। पिछले सत्र के प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में सोन सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। फीफा वर्ल्डकप में दक्षिण कोरिया का अभियान उरूग्वे की टीम के साथ शुरू होगा और मैच से पहले सोन ने कहा है कि वे सुरक्षा मास्क लगाकर मैच में उतर सकते हैं। हालांकि वे इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि यह कितना प्रभावी होगा।
कौन हैं दक्षिण कोरिया के सोन
दक्षिण कोरियाई टीम के स्टार स्ट्राइकर हैं सोन ह्यूंग मिन जो उरूग्वे के खिलाफ मास्क पहनकर मैदान में उतर सकते हैं। सोन ने अभी तक कुल 104 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 35 गोल उनके नाम हैं। बीते 2 नवंबर को चैंपियंस लीग मैच में दूसरे खिलाड़ी से टकराने की वजह से सोन की बाईं आंख के पास फ्रैक्चर हो गया था। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इसी चोट से बचने के लिए वे मास्क लगाकर मैदान में उतरने की सोच रहे हैं। उरूग्वे बनाम दक्षिण कोरिया का यह मैच 24 नवंबर को शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा।
बेहद मजबूत है उरूग्वे की टीम
दक्षिण कोरिया बनाम उरूग्वे की बात करें तो उरूग्वे की टीम बेहद मजबूद है। टीम में अनुभवी सुआरेज और कवानी जैसे प्लेयर हैं, जो कभी भी मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। वहीं ऑस्कर तबरेज की जगह चुने गए डिएगो अलोंसो भी बेहद खतरनाक प्लेयर हैं। जहां तक सोन की बात है तो उनकी क्षमता यह है कि वे दोनों पैरों से दमदार शॉट लगा सकते हैं और यही बात उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग करती है। कतर पहुंचने के बाद सोन ने प्रैक्टिस मैच में भी मास्क पहनकर ही खेला था। इसलिए माना जा रहा है कि वे आगे के मैचों में भी मास्क पहनकर ही मैदान में उतरेंगे।
यह भी पढ़ें
FIFA World Cup 2022: क्या है फुटबॉल का सबसे बड़ा अवॉर्ड, कैसे कोई बन जाता है गोल्डन बूट का दावेदार