सार
ईस्ट बंगाल (East Bengal) ने मारियो रिवेरा (Mario Rivera) को इंडियन सुपर लीग (Indian Supuer League) सीजन के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: दुनिया के सबसे पुराने फुटबॉल क्लबों में से एक ईस्ट बंगाल (East Bengal) ने मारियो रिवेरा (Mario Rivera) को इंडियन सुपर लीग (Indian Supuer League) सीजन के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। 44 साल के रिवेरा को जोस मैनुअल डियाज की जगह नई जिम्मेदारी दी गई है। क्लब ने पिछले महीने जोस को उनके पद से हटा दिया था। इसके बाद क्लब ने भारत के पूर्व इंटरनेशनल फुटबॉलर रेनेडी सिंह को अंतरिम कोच के रूप में प्रभार दिया गया था।
जोस मैनुअल डियाज की जगह लेंगे रिवेरा
रिवेरा के मार्गदर्शन में ही पूर्वी बंगाल दो सीजन पहले आई-लीग में दूसरे स्थान पर रही थी। उन्होंने ईस्ट बंगाल के पूर्व कोच एलेजांद्रो मेनेंडेज के साथ 2018/19 सीजन में 32 खेलों में सहायक के तौर पर काम किया था। रिवेरा इंडियन सुपर लीग के नियमों के अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए कुछ दिन क्वारंटीन में बिताएंगे और उसके बाद टीम का कार्यभार संभालेंगे। टीम मैनेजमेंट को रिवेरा से काफी उम्मीदें हैं। ईस्ट बंगाल के इस सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए रिवेरा की भूमिका काफी अहम रहने वाली है।
अंक तालिका में अंतिम पायदान पर है ईस्ट बंगाल
ईस्ट बंगाल एससी के सीईओ कर्नल शिवाजी समद्दर ने कहा, "हमें उन्हें अपना मुख्य कोच नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है। मारियो पहले ईस्ट बंगाल का हिस्सा रहे हैं और भारतीय फुटबॉल में उनका अनुभव बाकी सीजन के लिए फायदेमंद होगा।" ईस्ट बंगाल एससी टीम इस सीजन में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है और अंक तालिका अंतिम पायदान पर है। टीम के 8 मैचों में सिर्फ 4 अंक ही हैं। टीम मंगलवार को बम्बोलिम के एथलेटिक स्टेडियम में बेंगलुरु एफसी के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। खिताबी रेस में बने रहने के लिए टीम को अब अपने सभी मुकाबले हर हाल में जीतने ही होंगे।
यह भी पढ़ें:
New Year 2022: इस बल्लेबाज ने जमाया साल का पहला शतक और इस गेंदबाज के खाते में दर्ज हुआ पहला विकेट