सार
Paralympics 2020 में भारतीय खिलाड़ियों ने एक बार फिर धमाल कर दिखाया है। 11 वें दिन शूटिंग में एसएच-1 कैटेगिरी0 के 50 मीटर एयर पिस्टल में मनीष नरवाल ने गोल्ड और सिंहराज अधाना ने सिल्वर मेडल जीत लिया है।
नई दिल्ली. ओलंपिक के बाद Paralympics 2020 में भी भारतीय खिलाड़ियों का हुनर जबर्दस्त कमाल दिखा रहा है। 11 वें दिन शूटिंग में एसएच-1 कैटेगिरी0 के 50 मीटर एयर पिस्टल में मनीष नरवाल ने गोल्ड और सिंहराज अधाना ने सिल्वर मेडल जीत लिया है।
भारत के लिए यादगार बना पैरालंपिक
बता दें कि मनीष नरवाल ने 218.2 का स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया। सिंहराज (216.7) दूसरे स्थान पर रहे। इन दो पदकों के साथ भारत के पदकों की संख्या 15 पहुंच गई है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही खिलाड़ी फरीदाबाद से हैं। क्वालिफिकेशन में सिंहराज 536 अंकों के साथ चौथे, जबकि मनीष (533) सातवें नंबर पर रहे। इससे पहले अवनि लखेरा (Women's 10m Air Rifle SH1) और सुमित अंतिल (Men's Javelin Throw F64) ने भारत को गोल्ड दिलाया है। इस बार के ओलंपिक और पैरालंपिक भारत के लिए यादगार साबित हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने दी दोनों खिलाड़ियों को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों खिलाड़ियों को tweet करके बधाई दी है। मोदी ने लिखा-उत्कृष्ट सिंहराज अधाना ने फिर कर दिखाया। उन्होंने इस बार मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच1 इवेंट में एक और पदक जीता। उनके इस कारनामे से भारत खुश है। उसे बधाई। उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
मनीष नरवाल के बारे में मोदी ने लिखा-टोक्यो पैरालिंपिक से गौरव जारी है। युवा और शानदार प्रतिभावान मनीष नरवाल की शानदार उपलब्धि। उनका स्वर्ण पदक जीतना भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। उसे बधाई। आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं।
परिवार में जश्न
सिंहराज की उपलब्धि पर उनकी मां वेदवती ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके बेटे ने देश को गौरवान्वित किया है। वे आज सचमुच बहुत खुश हैं। सिंहराज की पत्नी कविता कहती हैं, ''मैं वाकई खुश हूं. हम सभी ने उनका समर्थन किया है. भारत ने आज 2 पदक जीते।
यह भी पढ़ें
क्रिकेट मैदान पर ही केक काटकर इस खिलाड़ी ने मनाया अपना जन्मदिन, देखें वीडियो
KBC के सेट पर दादा ने खोली Virat Kohli की पोल, कहा- बिना शर्ट के ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट जा सकते हैं कप्तान
Instagram पर हुए 'विराट' के धुआंधार फैन्स; 150 मिलियन के साथ बने पहले एशियाई