सार

फीफा प्रेसीडेंट इंफैटिनों (FIFA President Infantino) ने सलाह दी कि कतर वर्ल्ड कप के बाद हर 3 साल पर फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) का आयोजन किया जाना चाहिए। उनकी इस सलाह के बाद इंटरनेट पर यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स ने तो उन्हें लालची तक करार दे दिया है।
 

FIFA World Cup Every 3 Years. फीफा प्रेसीडेंट इंफैटिनों ने सलाह दी कि कतर वर्ल्ड कप के बाद हर 3 साल पर फीफा विश्व कप का आयोजन किया जाना चाहिए। फीफा प्रेसीडेंट ने कहा कि फुटबाल में यह क्रांतिकारी कदम होगा। हालांकि उनकी इस सलाह के बाद इंटरनेट पर यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स ने तो उन्हें लालची तक करार दे दिया है। पिछले हफ्ते ही इंफैटिनों ने यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि भले ही उन्हें खिलाड़ियों, क्लब या इंटरनेशनल फेडरेशन का सपोर्ट न मिले लेकिन वे चाहेंगे कि अगला विश्व कप 2025 में आयोजित किया जाए।

फीफा प्रेसीडेंट का यह मानना है कि यूरोप में विंटर सीजन की वजह से दूसरी जगह वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया, आगे भी ऐसा होता है तो यह फुटबाल के खेल को दुनिया भर में फैलाने में मदद करेगा। कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप में भले ही कुछ विवाद और खिलाड़ियों की चोटें सामने आईं लेकिन यह आयोजन काफी शानदार रहा और इस बार सबसे ज्यादा 6.2 पाउंड का रेवेन्यू मिला है। 2018 में रूस में आयोजित वर्ल्ड कप में 840 मिलियन का रेवेन्यू आया था जबकि इस बार यह कई गुना ज्यादा है।

इंफैंटिनो का कहना है कि फुटबाल के गेम को बढ़ावा देने और बड़े टूर्नामेंट को ऐसे ही अलग-अलग देशों में कराने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि फीफा वर्ल्ड कप ही नहीं यूरोपियन चैंपियनशिप, कांटिनेंटल कंपीटिशन सहित क्लब वर्ल्डकप को भी हर तीन साल के गैप पर कराए जाने की जरूरत है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि 2024 से लेकर 2030 तक का इंटरनेशनल कैलेंडर तय किया जा चुका और 2030 तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है। वहीं पर्दे के पीछे इन बातों पर चर्चा भी जारी है।

यह भी पढ़ें

19 साल के मेसी ने किया था अप्रत्याशित गोल, 23 की उम्र में लियोनेल की तुलना में कहां ठहरते हैं फ्रांस के एमबापे