सार

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को ओलंपिक (Olympic) के लिए एथलीटों को तैयार करने के लिए एक्सीलेंस सेंटर का नेतृत्व करने का प्रस्ताव दिया गया है। जिसपर उन्होंने कहा कि, 'मैं इस बारे में सोचूंगा।'

स्पोर्ट्स डेस्क : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने ट्रैक और फील्ड में भारत के गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को ओलंपिक के लिए एथलीटों को तैयार करने के लिए एक्सीलेंस सेंटर का नेतृत्व करने के लिए कहा। बता दें कि बुधवार को चंडीगढ़ में नीरज चोपड़ा से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम खट्टर ने कहा, 'हम राज्य को खेलों का हब बनाने की सोच रहे हैं। यह तभी होगा जब ऐसे सभी एथलीट इसमें अपनी भूमिका निभाएं और इसे अपनी जिम्मेदारी के रूप में लें। हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहली बार 48वां स्थान मिला है। लेकिन हम स्थिति से संतुष्ट नहीं हैं। हम दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल होने के लिए रैंकिंग को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।'

सीएम खट्टर ने कहा कि 'मैंने जेवलिन थ्रो में पहली बार गोल्ड मेडल लाने वाले विजेता खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को ओलंपिक के लिए एथलीटों को तैयार करने के लिए एक्सीलेंस सेंटर का नेतृत्व करने के लिए कहा है।' इस पर चोपड़ा ने कहा कि वह इसके बारे में सोचेंगे। उन्होंने कहा कि, 'मैं हरियाणा में ओलंपिक के लिए एथलीटों को तैयार करने के लिए उत्कृष्टता केंद्र के प्रमुख बनने के बारे में विचार करूंगा। मैं देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगा।" हालांकि उन्होंने कहा कि "अभी, मेरा लक्ष्य अगले साल विश्व चैंपियनशिप में पदक लाना है।'

बता दें कि 23 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में इतिहास रचा है। वह ट्रैक और फील्ड में गोल्ड जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी बनें। उन्होंने गोल्ड मेडल लिए 87.58 मीटर की दूरी पर भाला फेंका था। ओलंपिक में नीरज के ऐतिहासिक गोल्डन थ्रो को वर्ल्ड एथलेटिक्स ने टोक्यो ओलंपिक के 10 मैजिकल मोमेंट्स में शामिल किया है।

ये भी पढे़ं- 'जीत को सिर पर चढ़ने ना दो, हार को मन में बसने ना दो', PM Modi की ये 5 बातें जिंदगी भर याद रखेंगे ओलंपिक एथलीट

दिल्ली के गली ब्वॉय से लेकर कप्तान तक, 13 तस्वीरों में देखें ऐसे बदली Virat Kohli की पूरी जिंदगी

Tokyo Paralympics 2020 के लिए भारतीय दल रवाना, 27 अगस्त से शुरू होगा खिलाड़ियों का अभियान