सार

हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) के दूसरे दिन चौथा और टूर्नामेंट का 8वां मैच जर्मनी बनाम जापान (Germany vs Japan) के बीच खेला गया। इससे पहले जर्मनी और जापान के बीच कुल 6 मुकाबले खेले गए थे और सभी मुकाबले जर्मनी की टीम ने जीते। इस मैच का परिणाम भी कुछ ऐसा ही रहा।
 

Germany V/S Japan. हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) के दूसरे दिन चौथा और टूर्नामेंट का 8वां मैच जर्मनी बनाम जापान (Germany vs Japan) के बीच खेला गया। इससे पहले जर्मनी और जापान के बीच कुल 6 मुकाबले खेले गए थे और सभी मुकाबले जर्मनी की टीम ने जीते। इस मैच का परिणाम भी कुछ ऐसा ही रहा। 14 जनवरी के अंतिम मुकाबले में जर्मनी ने जापान को हरा दिया।

कैसा रहा पहला क्वार्टर
पहले क्वार्टर में शुरू से ही जापान की टीम ने अटैक करना शुरू कर दिया। हालांकि जर्मनी की टीम पहले के सभी मुकाबले जीतने के बाद टॉप मोड में रही लेकिन इस मैच में जापान कोई कसर छोड़ने के मूड में नहीं दिखा। जर्मनी के जिकर ने गोल करने की कोशिश की लेकिन उनका यह प्रहार खाली गया क्योंकि इस पेनाल्टी को जापानी गोलकीपर न रोक लिया। गेंद पर कंट्रोल की बात करें तो जर्मनी पहले क्वार्टर में हावी रहा है।

जानें दूसरे क्वार्टर का हाल 
दूसरे क्वार्टर में जापान की टीम ने ज्यादातर कंट्रोल रखा लेकिन उन्हें जर्मनी के मिस स्टेप्स का फायदा मिला। कुछ ही देर के बाद जर्मनी की टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन जापानी डिफेंडर की वजह से गोल नहीं हो सका। वहीं जर्मनी के हिनरिच्स ने शानदार मूव लिया लेकिन गोल नहीं हो पाया। इसके अलावा दोनों टीमें ही शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही हैं क्योंकि दूसरे क्वार्टर तक कोई गोल नहीं हो पाया।

तीसरे क्वार्टर में क्या हुआ
जर्मनी और जापान के बीच तीसरे क्वार्टर में जर्मनी ने पहला गोल किया। इसके कुछ ही देर के बाद जर्मनी के कप्तान ने दूसरा गोल दाग दिया। जर्मनी के रूहर ने शानदार खेल दिखाते हुए कई जापानी खिलाड़ियों को छकाते हुए शानदार गोल किया है। जर्मनी के कप्तान ने पेनाल्टी के जरिए गोल किया है। तीसरे क्वार्टर के दौरान जर्मनी ने बढ़त ले ली और जापान की टीम को पीछे छोड़ दिया है।

चौथा और फाइनल मुकाबला
जर्मनी के रूहर ने कमाल का खेल दिखाते हुए चौथे क्वार्टर ने में टीम को 3-0 से आगे कर दिया है। क्वार्टर की शुरूआत में ही जापान की टीम ने जर्मनी को पेनाल्टी कॉर्नर दे दिया और टीम ने कोई गलती नहीं की। 24 साल के रूहर ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम को 3-0 से आगे कर दिया है। जर्मनी के खिलाड़ी खुश हैं और उनके खेल में यह सब दिख रहा है। इसके बाद पेनाल्टी के लिए वीडियो रेफरल भी मांगा गया लेकिन किसी टीम को उसका फायदा नहीं मिला। जापान के ओका ने गोल करने का एक गोल्डेन चांस भी गंवा दिया और जर्मनी 3-0 से आगे रही।

यह भी पढ़ें

Belgium V/S South Korea: दुनिया की नंबर 2 टीम बेल्जियम ने साउथ कोरिया को 5-0 से रौंदा, किए ताबड़तोड़ गोल