सार

नई दिल्ली में मंगलवार से इंडिया ओपन 2023 (India Open 2023) की शुरूआत हो गई है। जिसमें बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू (PV Sindhu) पहले ही मैच से बाहर हो गई हैं। अब लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) खिताब के प्रबल दावेदार हैं। 

India Open 2023. नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में इंडिया ओपन 2023 की शुरूआत हो गई है। इस टूर्नामेंट में स्टार शटलर लक्ष्य सेन और ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पीवी सिंधू पहले ही मैच में हार गई हैं और टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू मंगलवार को यहां थाईलैंड की सुपानिदा कटेथोंग से पहले दौर में हारकर इंडिया ओपन सुपर-750 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। दुनिया की नंबर 7 खिलाड़ी पीवी सिंधू को महिला एकल मुकाबले में दुनिया की नंबर 30 खिलाड़ी ने 12-21 20-22 से हरा दिया। सिंधू अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाईं क्योंकि वह बाएं हाथ की सुपनिदा ने कमाल का खेल दिखाया। सिंधु के बाहर हो जाने के बाद भारत की चुनौती कमजोर हो गई है।

9 लाख डॉलर की ईनामी प्रतियोगिता
लक्ष्य सेन, सात्विक-चिराग 9 लाख डॉलर के ईनामी राशि वाली इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेंगे। वहीं पीवी सिंधू और वर्ल्ड की नंबर 13 खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत टूर्नामेंट की पूर्व चैंपियन रह चुकी हैं। हालांकि टूर्नामेंट में पुराने रिकॉर्ड के आधार पर खेलने के लिए उतरेंगे और एक-दूसरे से भिड़ेंगे। भारत के फ्लैगशिप टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी पहली बार भी हिस्सा ले रहे हैं। साल 2022 में लक्ष्य सेन और प्रणय ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है और इस टूर्नामेंट के ओपनिंग राउंड में ही एक-दूसरे के सामने होंगे। वहीं पीवी सिंधू भी काफी समय के बाद एक्शन में दिखाई दीं लेकिन पहला ही मैच हार गईं।

पीवी सिंधू के हाल के मैच
इस हफ्ते थाईलैंड की सुपनिदा काटेथोंग ने पहले राउंड में सिंधू का रास्ता रोका था। वहीं सिंधू अपनी शार्पनेस वापस पाना चाहेंगी क्योंकि उनका पिछला एडिशन उतना अच्छा नहीं गया था। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान चोटिल हो गई थीं जिनका सामना चीन की ओलंपिक चैंपियन चेन यूफी से क्वार्टर फाइनल में हो सकता है। सात्विक-चिराग की जोड़ी पिछले सप्ताह सुपर 1000 इवेंट में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। दोनों भारतीय स्टार का रियल टेस्ट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जापान के टाकूरो होकी-यूको कोबायाशी के सामने हो सकता है।

इन युवा खिलाड़ियों पर भी नजर
देश की उभरती युवा खिलाड़ी मालविका बंसोड और आकृति कश्यप ने हाल ही में वर्ल्ड नंबर 11 बुसानन और नंबर 24 वीवेन झांग से भिड़ चुकी हैं। यह सुपर 750 लेवल का टूर्नामेंट था। वहीं ध्रुव कपिला और एमआर अर्जुन इंजरी के बाद कोर्ट पर उतरने वाले हैं। जी कृष्णा प्रसाद और विष्णुवर्धन गौड़ भी उम्मीदें जगा रहे हैं। वुमेन्स डबल्स में भी भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। 

यह भी पढ़ें

Hockey World Cup 2023: कोरिया बनाम जापान में कौन बनेगा विनर? जर्मनी के सामने मजबूत बेल्जियम देगा चैलेंज