सार
95 साल के इस दिग्गज ने अपने करियर में भारत के लिए ओलंपिक में 3 स्वर्ण पदक जिते हैं। बतादें कि उन्हें तेज बुखार के साथ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
स्पोर्ट्स डेस्क. पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और दिग्गज हॉकी प्लेयर बलबीर सिंह सीनियर को कार्डियक अरेस्ट की समस्या के बाद मंगलवार को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इस वक्त वेंटिलेटर पर रखा गया है। बतादें कि उन्हें डॉक्टरों की एक टीम लगातार दो दिनों तक निगरानी में रखेगी।
ओलंपिक में 3 स्वर्ण पदक हैं इनके नाम
95 साल के इस दिग्गज ने अपने करियर में भारत के लिए ओलंपिक में 3 स्वर्ण पदक जिते हैं। बतादें कि उन्हें तेज बुखार के साथ गंभीर हालत में शुक्रवार को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तेज बुखार होने के कारण उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था। जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
पिछले साल भी बलबीर सिंह को 'ब्रोन्कियल निमोनिया' के कारण पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती करवाया गया था। जहां उनका इलाज काफी लम्बे समय तक चला था।
एक मैच में 5 गोल करने का है रिकॉर्ड
बलबीर सिंह सीनियर ने लंदन (1948), हेलसिंकी (1952) और मेलबर्न (1956) ओलंपिक में भारत के स्वर्ण पदक जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। हेलसिंकी ओलंपिक में नीदरलैंड के खिलाफ 6-1 से मिली जीत में उन्होंने पांच गोल किए थे और इस रिकॉर्ड को अभी तक किसी ने नहीं तोड़ा है।