सार
रेसलर बबीता फोगाट ने कोरोना संक्रमण को लेकर स्वरा भास्कर के ट्वीट का करारा जवाब दिया है। स्वरा ने कोरोना संक्रमण से जुड़े आंकड़े दिखाते हुए कहा था कि देश में कोरोना फैलाने के लिए जमाती जिम्मेदार नहीं हैं और कई लोगों का अभी भी टेस्ट नहीं हुआ है, जिसके बाद बबीता ने कहा कि दिल्ली से कई मजदूर भी उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए निकले, पर कोरोना फैलाने में जमाती ही सबसे आगे क्यों हैं।
नई दिल्ली. रेसलर बबीता फोगाट ने कोरोना संक्रमण को लेकर स्वरा भास्कर के ट्वीट का करारा जवाब दिया है। स्वरा ने कोरोना संक्रमण से जुड़े आंकड़े दिखाते हुए कहा था कि देश में कोरोना फैलाने के लिए जमाती जिम्मेदार नहीं हैं और कई लोगों का अभी भी टेस्ट नहीं हुआ है, जिसके बाद बबीता ने कहा कि दिल्ली से कई मजदूर भी उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए निकले, पर कोरोना फैलाने में जमाती ही सबसे आगे क्यों हैं।
बबीता ने लिखा "मेरी फैन - मेरी बहन स्वरा ....135 करोड़ के हमारे राष्ट्र में महामारी से बचाव के रेस्क्यू प्रयास और टेस्ट सरकार की तरफ से जारी हैं। दिल्ली से तो लाखों मजदूर भी बिहार और उ.प्र. के लिए निकले ....पर कोरोना संक्रमण को फैलाने में सबसे आगे जाहिल जमाती ही क्यों ??? "
दरअसल बबीता ने सबसे पहले एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने जमातियों को देश की सबसे बड़ी समस्या बताया था।
इसके बाद ही कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर उन्हें गालियां मिलने लगी। कई लोगों ने फोन करके भी उनके साथ बदतमीजी की थी इसके बाद उन्होंने वीडियो जारी कर अपनी बात कही थी। उन्होंने कहा था कि यदि जमातियों ने कोरोना नहीं फैलाया होता तो अभी तक लॉकडाउन खुल गया होता।
क्यों लिया जायरा वसीम का नाम ?
बबीता अपने वीडियो में जायरा वसीम का जिक्र किया है। यह जायरा वसीम 2016 में आई फिल्म दंगल की एक्ट्रेस थी, जिन्होंने फिल्म में गीता फोगाट को बचपन का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने अचानक एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया था और कहा था कि यह सब उन्हें उनके ईमान से दूर कर रहा है। इसके बाद कई लोगों ने कहा कि उन्होंने कट्टरपंथी मुस्लिमों के दबाव में आकर यह फैसला लिया है। इसके लिए उनकी आलोचना भी हुई थी।
पहले सस्पेंड हो चुका है गीता का अकाउंट
इससे पहले भी गीता सोशल मीडिया पर मुखर होकर अपने विचार रखती रही हैं। इस वजह से वो कई बार विवादित टिप्पणियां भी कर देती हैं। ऐसे ही ट्वीट्स के कारण पहले उनका अकाउंट ब्लॉक हो चुका है। इसके बाद उन्होंने कहा था कि वो ट्वीट डॉक्टरों, नर्सों और पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ था।