सार
भारत की पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने गुरुवार को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे गेम में हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप (BWF World Championship) के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
स्पोर्ट्स डेस्क: गत चैम्पियन पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने गुरुवार को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे गेम में हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप (BWF World Championship) के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 48 मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया की 7वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने अपनी थाई प्रतिद्वंद्वी को 21-14, 21-18 से हरा दिया। सिंधु ने यह मुकाबला 48 मिनट में अपने नाम किया।
इस जीत के साथ ही टूर्नामेंट में छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने चोचुवोंग के खिलाफ अपने आमने-सामने के रिकॉर्ड को 5-3 कर दिया है। सिंधु ने इस सीजन में चोचुवोंग से अपनी दोहरी हार का बदला भी ले लिया। इस महीने की शुरुआत में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल के ग्रुप मैच में सिंधु को चोचुवोंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले मार्च में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी भारतीय खिलाड़ी को हार झेलनी पड़ी थी।
सिंधु ने शुरुआत में ही 5-1 की बढ़त बना ली लेकिन चोचुवोंग ने अंतर को 5-4 और फिर 10-9 तक सीमित कर दिया। भारतीय खिलाड़ी वहां से आगे बढ़ी और उसने पहले गेम को 15-10 और फिर 19-11 से जीत लिया। दूसरा गेम कठिन था, हालांकि सिंधु ने 3-0 की बढ़त के साथ फ्रंट फुट पर शुरुआत की। इसके बाद सिंधु ने 11-6 की बढ़त बनाई और दूसरे हाफ में थाई खिलाड़ी के खिलाफ अच्छा मुकाबला खेला। भारतीय खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए दूसरा गेम 20-18 से जीत लिया।
पहले दौर में बाई पाने वाली सिंधु ने मंगलवार को दूसरे दौर के मुकाबले में स्लोवाकिया की मार्टिना रेपिस्का को 21-7, 21-9 से शिकस्त दी थी। उन्होंने उस मुकाबले को 24 मिनट में ही जीत लिया था। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु का सामना अगले दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व की नंबर एक चीनी ताइपे की ताई त्ज़ु यिंग से होगा। ताई ने क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड की किर्स्टी गिल्मर को 21-10, 19-21, 21-11 से हराया था।
यह भी पढ़ें:
VIRAT Vs BCCI Controversy: विराट कोहली के आरोपों पर सौरव गांगुली का जवाब