सार

महावीर फोगाट ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह ने कुश्ती फेडरेशन को भ्रष्टाचार में धकेल दिया है। पहलवानों को स्पांसरशिप मिलती है तो उसका पचास प्रतिशत वह कमीशन के नाम पर ले लेता है।

नई दिल्ली। कुश्ती की दिग्गज महिला पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। अब दंगल गर्ल के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर सिंह फोगाट भी महिला पहलवानों के साथ खड़े दिख रहे हैं। उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों की पुष्टि करने के साथ भ्रष्टाचार के भी कई आरोप जड़ दिए हैं। महावीर फोगाट ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह, सरकार में पहुंच का फायदा उठाता है। खिलाड़ियों के यौन शोषण के लिए वह लखनऊ में लगातार कैंप लगवाता है। यही नहीं, उभरते हुए पहलवानों के स्पांसरशिप फंड का भी 50 परसेंट कमीशन लेता है।

विनेश ने अपनी मांग को आपबीती बता चुकी...

हरियाणा के सुप्रसिद्ध पहलवान और दंगल गर्ल के नाम से मशहूर फोगाट बहनों के पिता महवीर सिंह फोगाट ने खुलासा कर चौका दिया है कि विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह की हरकतों को लेकर अपनी मां से भी चर्चा की थी।

महावीर फोगाट ने कहा कि बृजभूषण शरण ने हरियाणा और हरियाणवी खिलाड़ियों से भी भेदभाव रखा है। हमेशा ही कुश्ती की नेशनल प्रतियोगिता अपनी सुविधा और लालच में ऐसे स्थान पर करवाई जहां खिलाड़ी तक नहीं। कभी भी हरियाणा की तरफ रुख भी नहीं किया जहां से करीब 80 प्रतिशत कुश्ती खिलाड़ी हैं और पहलवानों की नई पौध पैदा हो रही है। जब से बृजभूषण शरण सिंह अध्यक्ष बने एक भी नेशनल आयोजन हरियाणा में नहीं कराया। वह लखऊन में कैंप भी इसलिए लगवाते ताकि अपने आवास पर महिला पहलवानों को बुलाकर शोषण कर सके।

स्पांसरशिप में कमीशन, खाना घटिया क्वालिटी

महावीर फोगाट ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह ने कुश्ती फेडरेशन को भ्रष्टाचार में धकेल दिया है। पहलवानों को स्पांसरशिप मिलती है तो उसका पचास प्रतिशत वह कमीशन के नाम पर ले लेता है।स्पांसरशिप भी अपनी मर्जी से दिलाता है। खिलाड़ियों की डाइट पर भी ध्यान नहीं दिया जाता। फेडरेशन द्वारा खिलाड़ियों को घटिया क्वालिटी का खाना दिया जाता है। सरकार में पहुंच होने की वजह से कोई शिकायत नहीं कर पाता। साईं भी उसके साथ मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी चारों बेटियां गीता फोगाट, बबीता फोगाट, संगीता फोगाट व रितु फोगाट कैंप में रहीं हैं लेकिन इनको कभी बढ़ियां खाना नहीं मिला। बच्चियों को बेहतर डाइट के लिए अपने लिए खुद खाना बनाती थीं।

विनेश सहित कई पहलवानों के बयान से इस दंगल का हुआ आगाज, मचा हड़कंप...

विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि WFI के अध्यक्ष महिला खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न करते हैं। उन्होंने कहा, "मैं इसके बारे में पहले भी बात की है। बृजभूषण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है। घायल होने पर कोई जिम्मेदारी नहीं लेता। वे पहलवानों को नेशनल्स में खेलने पर बैन लगाने की बात करते हैं। अध्यक्ष ने मुझे खोटा सिक्का कहा था। उनकी मानसिक प्रताड़ना से परेशान होने पर मुझे आत्महत्या के खयाल आने लगे थे।" उधर, खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोप के बाद बृजभूषण सिंह ने बुधवार को मीडिया के सामने आकर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। बृजभूषण सिंह ने कहा, "मेरे खिलाफ साजिश हो रही है। इसमें एक बड़े उद्योगपति का हाथ है। जब विनेश फोगाट खो गई थी तब मैंने उसे प्रेरित किया था। यौन उत्पीड़न कभी नहीं हुआ। अगर कोई एक एथलीट आगे आती है और इसे साबित करती है तो मैं फांसी लगा लूंगा।"

यह भी पढ़ें:

दिल्ली के सबसे महंगे फाइव स्टार होटल में शाही फैमिली का बताकर 3 महीने रहा, लाखों की चपत लगा अचानक हो गया फुर्र

जेपी नड्डा के नेतृत्व में लोकसभा 2024 के चुनाव में उतरेगी बीजेपी, जानिए क्यों हैं अमित शाह के फेवरिट...

जेपी नड्डा बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बनाएंगे यह रिकॉर्ड, जानिए अबतक कौन-कौन रह चुका है अध्यक्ष