सार

Swiss Open 2022: भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 (Swiss Open Badminton Tournament 2022) का महिला एकल का खिताब जीत लिया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 (Swiss Open Badminton Tournament 2022) जीतकर इतिहास रच दिया। सिंधु ने रविवार को खेले गए महिला एकल के फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान (Busanan Ongbamrungphan) को सीधे सेटों में हराकर अपनी बादशाहत कायम की। 

सिंदु ने 49 मिनट में जीता मुकाबला  

भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु ने अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करते हुए दिग्गज थाई खिलाड़ी को 49 मिनट में ही धूल चटा दी। भारतीय खिलाड़ी ने यह मुकाबला सीधे सेटों में 21-16, 21-8 से अपने नाम किया। यह सिंधु का साल का दूसरा सुपर 300 खिताब है। इससे पूर्व उन्होंने जनवरी में सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता था। ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधु को पिछले साल खिताबी मुकाबलों में काफी संघर्ष करना पड़ा था। वे चार बार विभिन्न टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी थी।  

यह भी पढ़ें: Swiss Open 2022: पीवी सिंधु ने कटाया फाइनल का टिकट, 1 घंटे 19 मिनट में जीता सेमीफाइनल मुकाबला

बुसानन के खिलाफ सिंधु का जीत का रिकॉर्ड 16-1 

थाईलैंड के बुसानन ओंगबामरुंगफान के खिलाफ पीवी सिंधु के जीत का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। भारतीय खिलाड़ी जब-जब थाई खिलाड़ी के खिलाफ कोर्ट पर उतरी हैं हमेशा भारी पड़ी हैं। इस जीत के साथ सिंधु का अब थाई खिलाड़ी के खिलाफ आमने-सामने का रिकॉर्ड 16-1 हो गया है। बुसानन ने 2019 में खेले गए हांगकांग ओपन के दौरान पहली और अंतिम बार पीवी सिंधु को हराया था। 

फाइनल में हारे एचएस प्रणय 

इस बीच एक अन्य भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय (HS Prannoy) को स्विस ओपन 2022 में ही पुरुष एकल के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ी को इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी (Jonathn Christie) के खिलाफ शिकस्त मिली। इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने 29 साल के प्रणय को सीधे सेटों में 21-12, 21-18 से हरा दिया। जोनाथन ने इस मुकाबले को 48 मिनट में ही अपने नाम कर लिया। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 MI vs DC: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में दिखाई ताकत, ईशान ने खेली तूफानी पारी

IPL 2022: सुनील गावस्कर और मैथ्यू हेडन ने चुनी प्ले-ऑफ की 4 पसंदीदा टीमें, क्या आप भी हैं इनसे सहमत?

IND vs SA Womens World Cup 2022: सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हुआ भारत, रोचक मैच में अफ्रीका ने हराया