सार
टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार (Satish Kumar) रविवार को (91 किलोग्राम कैटेगिरी) क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान के बखोडोर जलोलोवी (Bakhodor Jalolov) से भिडेंगे। लेकिन मैच से पहले उनके चेहरे पर 7 टांके आए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक 2020 के पुरुष मुक्केबाजी में भारत की आखिरी उम्मीद बचे भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार रविवार को (91 किलोग्राम कैटेगिरी) क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान के बखोडोर जलोलोवी से भिडेंगे। लेकिन इस महत्वपूर्ण मैच से पहले ही सतीश कुमार जख्मी हो गए हैं। दरअसल, जमैका के रिकार्डो ब्राउन के खिलाफ प्री-क्वार्टर मैच में उनकी ठुड्डी और दाहिनी आंख पर गहरा कट लग गया है, जिसके चलते उनके चेहरे पर 7 टांके आए हैं। हालांकि, सतीश कुमार को अपने पिछले मैच के बाद चोटिल होने के बाद 91 किग्रा में लड़ने के लिए मंजूरी दे दी गई है।
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा था कि, सतीश को अगर डॉक्टर इजाजत देते हैं तो वह रिंग में उतरेंगे।' बता दें कि अगर सतीश आज का मुकाबले जीतते हैं, तो ब्रॉन्ज पक्का करने के साथ ही वह सेमीफाइनल में भी जगह बना लेंगे।
बता दें कि भारत की पुरुष मुक्केबाजी में आखिरी आस सतीश कुमार ही बचे हैं। उनसे पहले अलग-अलग कैटेगिरी में 4 मुक्केबाज पहले दौर में ही बाहर हो गए। हालांकि, महिला मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने भारत के लिए एक और मेडल सुरक्षित किया है।
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: सेमीफाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु की हार, अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी
मनु भाकर ने कोच जसपाल राणा को लेकर किया खुलासा, कहा- उन्होंने मेरे साथ जो किया वह अच्छा नहीं था
Tokyo Olympics: आयरलैंड की हार से भारत को फायदा, क्वार्टरफाइनल में पहुंची महिला हॉकी टीम