सार
लवलीना ने महिला वेल्टर (64-69 किग्रा) वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चेन निएन-चिन को हराया। इस जीत से लवलीना को भारत को कम से कम कांस्य पदक मिलना तय हो गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में शुक्रवार को भारत के लिए एक और शानदार जीत हुई। महिला मुक्केबाजी के वेल्टरवेट वर्ग के क्वार्टर फाइनल में भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने चीनी ताइपे की चेन निएन-चिन (CHEN Nien-Chin) को हरा दिया। तीसरे राउंड में भी स्पिलिट डिसिजन के साथ लवलीना ने 4-1 से मुकाबला जीत गईं। इसके साथ ही उन्होंने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और अब उन्हें कम से कम कांस्य पदक मिलना तय हो गया है।
पहले राउंड से रहा लवलीना का दबदबा
भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन मैच की शुरुआत से ही अपनी जीत के लिए आश्वस्त नजर आ रही थी। उन्होंने पहले राउंड में चीनी ताइपे को हरा दिया। हालांकि जजों का फैसला 3-2 के स्पिलिट डिसिजन से उनके पक्ष में रहा। इसके बाद लवलीना ने राउंड 2 में अपना चार्ज बनाए रखा, और उन्होंने शानदार फुटवर्क के साथ चीनी मुक्केबाज के पंचों से बचाव किया।
23 वर्षीय ने लवलीना बोरगोहेन ने तीसरे राउंड में अपनी लय बनाए रखी और तीसरे राउंड में भी स्पिलिट डिसिजन के साथ 4-1 से मुकाबला जीत गईं। बता दें कि वह भारतीय दिग्गज एमसी मैरी कॉम (2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य) के बाद पदक दौर के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी महिला भी बन गई हैं।
शुक्रवार को ही सिमरनजीत कौर थाईलैंड की सुडापोर्न सीसोंडी से महिलाओं के लाइटवेट (57-60 किग्रा) में 5-0 से हारने के बाद चल टोक्यो ओलंपिक 2020 से बाहर हो गई। वहीं, लाइटवेट वर्ग में सिमरनजीत के खिलाफ इस जीत के बाद सीसोंडी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। इससे पहले गुरुवार को महिला फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) वर्ग के इवेंट में 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन और भारतीय बॉक्सिंग स्टार एमसी मैरी कॉम को कोलंबिया के इंग्रिट वालेंसिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: बेटी की जीत के लिए मां ने जलाया 'अखंड दीप', अब मेडल के साथ पूरा होगा प्रण
शूटऑफ में जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय तीरंदाज दीपिका, देश को है पदक की उम्मीद