सार
राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (NADA) को पिछले साल छह महीने के लिए निलंबित किया गया था। अब वाडा ने प्रयोगशाला के अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप नहीं होने की वजह देते हुए निलंबन और छह महीने के लिए बढ़ा दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) की वजह से भारत की ओलिम्पिक तैयारियों को तगड़ा झटका लगा है। WADA ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला का निलंबन और छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (NADA) को पिछले साल छह महीने के लिए निलंबित किया गया था। अब वाडा ने प्रयोगशाला के अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप नहीं होने की वजह देते हुए निलंबन और छह महीने के लिए बढ़ा दिया है।
डोपिंग एजेंसी ने ताजा निरीक्षण में पाया है कि अभी भी कई इन्टरनेशनल मापदंड पूरे नहीं हो पाए हैं। वाडा ने इस कार्रवाई को लेकर ताजा बयान में कहा, "विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी ने नई दिल्ली की राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला की मान्यता दूसरी बार 6 महीने के लिए निलंबित कर दी है।"
निलंबन का असर क्या होगा?
निलंबन के दौरान राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला कोई डोपिंग रोधी गतिविधि नहीं करेगा। इसमें यूरिन और ब्लड के नमूनों की जाच भी शामिल है। इन्टरनेशनल एजेंसी को जांच में पता चला कि दिल्ली की प्रयोगशाला, प्रयोगशालाओं के इन्टरनेशनल मापदंड को पूरा नहीं कर पाई।
निलंबन में कैसे होता है काम?
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी निलंबन के दौरान एकत्रित नमूनों को दोहा में वाडा से मान्यता प्राप्त लैब में भेजा जाता है। वाडा ने फरवरी में दूसरी दिल्ली लैब की जांच की थी। लेकिन निलंबन हटाने के लिए पर्याप्त चीजें नहीं मिलीं।
(प्रतीकात्मक फोटो)