सार
जोकोविच ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी किया साफ दिल और सच्चे इरादों के साथ किया। उनका टूर्नामेंट पूरे क्षेत्र में एकजुटता और शांति का संदेश साझा करने के लिए था। वह 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहेंगे और उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान संक्रमित होने वाले लोगों से माफी मांगी।
स्पोर्टस डेस्क। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सर्बिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। क्रोएशिया में आयोजित खुद के प्रदर्शनी टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद नोवाक जोकोविच सर्बिया ने कोविड-19 की जांच कराया था। उनकी पत्नी भी इस महामारी की चपेट में आ गई है। जोकोविच ने जारी एक बयान में कहा कि वे बेलग्रेड पहुंचने के बाद तुरंत बार जांच करना चाहते थे। बता दें कि बेलग्रेड और फिर क्रोएशिया के जदार में खेले गए टूर्नामेंट में वह इस महामारी से संक्रमित होने वाले चौथे खिलाड़ी है।
जोकोविच ने मांगी माफी
जोकोविच ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी किया साफ दिल और सच्चे इरादों के साथ किया। उनका टूर्नामेंट पूरे क्षेत्र में एकजुटता और शांति का संदेश साझा करने के लिए था। वह 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहेंगे और उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान संक्रमित होने वाले लोगों से माफी मांगी।
पहले भी विवाद में आ गए थे जोकोविच
जोकोविच इससे पहले उस समय भी विवादों में आ गए थे जब उन्होंने कहा था कि खेल में भाग लेने के लिए टीका (वैक्सीन) लेना जरूरी हुआ तो भी वह इसे नहीं लगवाएंगे। जोकोविच इस एड्रिया टूर के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। प्रतियोगिता की शुरुआत बेलग्रेड में हुई और जिसके बाद इसका आयोजन क्रोएशिया के जादर में होना था। क्रोएशिया में फाइनल मुकाबला रद्द होने के बाद वह बेलग्रेड आए थे, जहां उन्होंने अपनी जांच करवाई।