सार
मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पंजाब के लुधियाना में पारा कई डिग्री गिरकर 0.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया
चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा में भीषण शीतलहर बुधवार को भी जारी रही। दोनों राज्यों में सबसे ठंडा स्थान लुधियाना रहा। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पंजाब के लुधियाना में पारा कई डिग्री गिरकर 0.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
वहीं अमृतसर और पटियाला में न्यूनतम तापमान क्रमश: 1.6 और 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पठानकोट, आदमपुर, हलवारा, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर में तापमान क्रमश: 0.8, 0.4, 0.6, 0.9, 1.2 और 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
करनाल में न्यूनतम तापमान 2.4
हरियाणा में अंबाला,हिसार और करनाल में न्यूनतम तापमान 2.4, एक और 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा। नारनौल, रोहतक, सिरसा और भिवानी में शीतलहर चलने के साथ ही न्यूनतम तापमान क्रमश: एक, 1.6, 2.4 और 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा। अमृतसर, बठिंडा, हलवारा, गुरदासपुर, फरीदकोट, भिवानी, सिरसा और हिसार में कई जगह कोहरे की घनी परत छाने से दृश्यता प्रभावित रही।
मौसम विज्ञान विभाग ने पंजाब और हरियाणा के कुछ स्थानों पर दो और तीन जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)