पंजाब ही नहीं पूरे देश में मोगा के सुरक्षा गार्ड  मंदार सिंह की बहादुरी की खूब चर्चा हो रही है। क्योंकि उसने हथियारों के साथ लूट करने आए तीन अपराधियों को भागने के लिए मजबूर कर दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

मोगा, पंजाब के मोगा जिले से एक एक सिक्योरिटी गार्ड की दिलेरी सामने आई है। जिसकी बहादुरी को आम आदमी क्या पुलिस भी सैल्यूट कर रहे हैं। क्योंकि इस गार्ड ने अकेले ही लूट की एक कोशिश को नाकाम कर दिया। जबकि डकैती करने आए हमलावारों के पास धारदार हथियार भी थे। लेकिन गार्ड ने जिस दमदारी से उनका सामना किया कि उनको उलटे पैर वापस लौटना पड़ा। जिसके कारण उसने एक बड़ी लूट होने से बचा लिया।

बदमाशों से अकेले ही लोहा लेते नजर आए गार्ड
दरअसल, इस बहादुर सुरक्षा गार्ड का नाम मंदार सिंह हैं, जिनके हौसली की तारीफ इस वक्त पूरे देशभर में हो रही है। मंदार सिंह ने 
 सोमवार को मोगा के दारापुर गांव में अपनी दिलेरी से लूट की कोशिश को नाकाम किया है। जबकि लूटेरों सिक्योरिटी गार्ड पर धारदार हथियार से हमला करते हुए नजर भी आए। लेकिन गार्ड का हौसला कम नहीं हुआ वह अकेले ही इन बदमाशों से लोहा लेते हुए भिड़ गए। हालांकि इस दौरान गार्ड चोटिल हो गए हैं। लेकिन उनकी बहादुरी के चलते लूट नहीं हो सकी।

मोगा पुलिस ने सुरक्षा गार्ड की तारीफ...
इस पूरे घटनक्रम की जानकारी देते हुए मोगा सदर पुलिस थाने के एसचओ जसविंदर सिंह ने बताया है कि सिक्योरिटी गार्ड मंदार सिंह ने जिस बहादुरी के साथ बदमाशों का मुकाबला किया वह तारीफ ए काबिल है। हम उनकी इस दिलेरी की सराहना करते हैं। वहीं हम आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, सीसीटीवी फुटेज देखकर पता लगाया जा रहा है। जल्द ही वह हमारी गिरफ्त में होंगे।

गार्ड की बहादुरी का वीडियो हो रहा वायरल
बता दें कि बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड की बहादुरी की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि वह किस तरह से अकेले भिड़ गए। मोगा के दारापुर गांव में लूट की असफल घटना और गार्ड के हौसले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें-खूब रोया-मूंछ पर हाथ फेरा फिर किया सुसाइड, Live किया मौत का Video-चिता जलाकर पिता ने भी लगाई फांसी

Scroll to load tweet…