सार
मनजिंदर सिंह सिरसा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के प्रमुख रहें और दिल्ली से विधायक भी रह चुके हैं। इसके अलावा, अकाली दल के प्रवक्ता और तेजतर्रार नेताओं में गिने जाते थे। उनकी सुरक्षा में CRPF के कमांडो होंगे। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में विशेष तौर पर ये सुरक्षा व्यवस्था सतर्क रहेगी।
नई दिल्ली। पंजाब में जल्द ही विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) होने वाले हैं। ऐसे में भाजपा (BJP) भी अब पूरे जोर-शोर के साथ चुनावी मोड में आ गई है। पार्टी ने हाल ही कांग्रेस (Congress) और अकाली दल (SAD) में जबरदस्त सेंध लगाई है। सबसे पहले अकाली दल के बड़े नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) शामिल हुए थे। इसके बाद नेताओं की लंबी लाइन लग गई। हाल ही में राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी (Rana Gurmit Singh Sodhi) ने भी भाजपा जॉइन की है। अब इन दोनों नेताओं को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है। इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बता दें कि मनजिंदर सिंह सिरसा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के प्रमुख रहें और दिल्ली से विधायक भी रह चुके हैं। इसके अलावा, अकाली दल के प्रवक्ता और तेजतर्रार नेताओं में गिने जाते थे। उनकी सुरक्षा में CRPF के कमांडो होंगे। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में विशेष तौर पर ये सुरक्षा व्यवस्था सतर्क रहेगी। सिरसा की ये सुरक्षा व्यवस्था पंजाब में कई संगठनों द्वारा हमले की धमकी के मद्देनजर बढ़ाई गई है। हाल में ही भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल संस्था सिख फॉर जस्टिस द्वारा भी मनजिंदर सिंह सिरसा को धमकी दी गई थी।
शिअद के बड़े चेहरे रहे हैं सिरसा
सिरसा ने दिसंबर की शुरुआत में ही भाजपा जॉइन की थी। वह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शिअद का एक प्रमुख चेहरा रहे हैं और तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन का मजबूती से समर्थन कर रहे थे, लेकिन कृषि कानूनों की वापसी के बाद अचानक उन्होंने पाला बदल लिया।
विधायक सोढ़ी ने हाल ही में जॉइन की है बीजेपी
इसी तरह 21 दिसंबर को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले विधायक राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी को भी जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि सोढ़ी को पंजाब और दिल्ली के लिए जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इस संबंध में 26 दिसंबर को आदेश जारी कर दिए गए हैं। सोढ़ी फिरोजपुर जिले की गुरु हरसहाय विधानसभा से विधायक हैं। इसके अलावा, सोढ़ी कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की तरफ से विभिन्न श्रेणियों की कुल 76 लोग सुरक्षा प्राप्त हैं।
बीजेपी को बड़ा झटका, 22 साल से साथ रहे शिरोमणि अकाली दल ने छोड़ा दामन; कृषि बिल से है नाखुश