सार
राहुल के इटली जाने से पहले पंजाब के मोगा में 3 जनवरी को रैली का कार्यक्रम था। लेकिन, वे पार्टी का स्थापना दिवस मनाकर विदेश रवाना हो गए। लिहाजा, पंजाब का कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिया गया है। अब ये रैली कब होगी, इस बारे में पार्टी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पंजाब (Punjab) में 3 जनवरी को होने वाली चुनावी रैली रद्द (Election Rally Canceled) कर दी गई है। वे यहां मोगा (Moga Rally) आने वाले थे। नए कार्यक्रम के अनुसार, अब राहुल गांधी पंजाब में 15 जनवरी और गोवा में 16 जनवरी 2022 को चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। बता दें कि राहुल गांधी पार्टी का 137वां स्थापना दिवस मनाने के बाद हफ्तेभर के लिए इटली (Italy Visit) रवाना हो गए हैं। हालांकि, ये उनकी निजी यात्रा बताई जा रही है। इस संबंध में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कहा कि राहुल गांधी संक्षिप्त निजी दौरे पर हैं। भाजपा (BJP) को इस बारे में अनावश्यक रूप से अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल 5 जनवरी को भारत (India) आ जाएंगे और वह सभी के संपर्क में हैं।
बता दें कि राहुल के इटली जाने से पहले पंजाब के मोगा में 3 जनवरी को रैली का कार्यक्रम था। लेकिन, वे पार्टी का स्थापना दिवस मनाकर विदेश रवाना हो गए। लिहाजा, पंजाब का कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिया गया है। अब राहुल गांधी के वापस लौटने के बाद पंजाब और गोवा में चुनावी रैलियां शुरू होंगी। राहुल ने हाल ही में गोवा और उत्तराखंड में पार्टी के लिए चुनावी सभा की थी।
पंजाब में राहुल को चुनाव प्रचार की शुरुआत करनी थी
राहुल गांधी का 3 जनवरी को मोगा में व्यस्त कार्यक्रम था। उन्हें यहां पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करनी थी। इसके अलावा, पार्टी के दो अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करनी थी। राहुल की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक भी होनी थी। उनके साथ विधानसभा चुनावों को लेकर सलाह मशविरा करनी थी। बता दें कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव की घोषणा जनवरी के मध्य तक होने की उम्मीद है।
बीजेपी 5 जनवरी से पंजाब में चुनाव प्रचार शुरू कर सकती है
सूत्रों के अनुसार, 5 जनवरी से बीजेपी (BJP Election Campaign) अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज करने जा रही है। सूत्रों का कहना है कि 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पंजाब में चुनाव प्रचार का आगाज कर सकते हैं। तीन कृषि कानूनों की वापसी के बाद राज्य में पीएम मोदी की ये पहली रैली होगी। बीजेपी का कहना है कि वह पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Caption Amrindar Singh) की पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) पार्टी के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
बीजेपी को बड़ा झटका, 22 साल से साथ रहे शिरोमणि अकाली दल ने छोड़ा दामन; कृषि बिल से है नाखुश