सार
धार्मिक स्थलों पर लोग अपने बुरे कर्मों के लिए क्षमा मांगने जाते हैं। लेकिन यह कपल वहां एक अपराध को जन्म दे आया। मामला 5 साल के एक बच्चे के गायब होने से जुड़ा है। जानिए पूरा केस...
अमृतसर(पंजाब). यह चौंकाने वाली घटना रविवार-सोमवार की रात करीब 2 बजे की है। आजमगढ़(यूपी) के रहने वाले महंत पाल अपनी पत्नी, दो बेटों और बेटी के संग हरमंदिर साहिब के दरबार गए थे। अचानक उनका 5 साल का छोटा बेटा शिवम आंखों के सामने से गायब हो गया। बच्चे के गायब होने की खबर से अफरा-तफरी मच गई। जब दरबार के CCTV फुटेज खंगाले गए, तो एक कपल बच्चे को बाहर ले जाते दिखाई दिया।
कुछ मिनटों में गहरी दोस्ती की, फिर दिया घटना को अंजाम
पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी कपल उनके संग कुछ मिनटों में ही अच्छी दोस्ती कर ली थी। इसके बाद वे बच्चे को टॉयलेट ले जाने के बहाने किडनैप करके ले गए। गलियारा चौकी के जांच अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के बाद बच्चे के परिजनों को एक अज्ञात कॉल आया। इसमें कहा गया कि उनका बच्चा सुरक्षित है। सिविल हॉस्पिटल के बाहर कोई महिला उनका बच्चा लेकर घूम रही है। फोन कॉल के बाद पुलिस सक्रिय हुई और हॉस्पिटल पहुंची। लेकिन वहां कोई नहीं मिला। पुलिस को आशंका है कि बच्चा उठाने वाले दो गुटों में विवाद हुआ होगा, जिसके बाद एक गुट ने कॉल कर दिया। हालांकि बाद में मोबाइल बंद मिला।
अपने मासूम बच्चे के अपहरण के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मां-बाप ने खाना-पीना जैसे छोड़ ही दिया है। मां ने कहा कि बच्चे के बिना वो कैसे रह पाएगी?
पुलिस को CCTV फुटेज से पता चला है कि आरोपी बच्चे को पैदल ही अपने साथ लेकर गए। बच्चा भी उन्हें पहचानने लगा था, इसलिए वो भी आराम से उनके साथ चला गया। पुलिस को आशंका है कि बच्चे के अपहरण की पहले से प्लानिंग की गई थी। इसलिए उन्होंने बच्चे के परिजनों से दोस्ती बना ली थी।