सार

 पंजाब में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक साथ 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। वह तीनों ने MBBS के दूसरे साल की परीक्षा पास की थी।


अमृतसर. पंजाब में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक साथ 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। वह तीनों ने MBBS के दूसरे साल की परीक्षा पास की थी। इसी का जश्न मनाने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में एक खौफनाक हादसा हो गया।

एमबीबीएस के छात्र थे तीनों दोस्त
दरअसल, यह भीषण हादसा, मंगलवार रात 11 बजे के करीब जालांधर के नेशनल हाईवे नंबर 1 पर हुआ। इस हादसे में जान गंवाने वालों में बटाला के हरकुलदीप सिंह, बठिंडा के तेजपाल सिंह और पटियाला के विनीत कुमार थे। तीनों जालंधर स्थित पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एमबीबीएस के छात्र थे।

मौके पर ही तीनों ने तोड़ा दम
जानकारी के मुताबिक, यह तीनों दोस्त जालंधर से फगवाड़ा की और निकले थे, लेकिन रास्ते में उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी। राहगीरों ने जब तक उनको देखा, उस वक्त तक वह दम तोड़ चुके थे। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। जहां उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के भेज दिए गए।

इस वजह से हुआ यह दर्दननाक हादसा
वहीं इस हादसे को लेकर जालंधर एसीपी हरसिमरत छेतरा का कहना है कि तीनों एक ही बाइक से तेज रफ्तार से जा रहे थे। हाईस्पीड के चलते उनको गड्डे नहीं दिखे और उनकी गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरीसाइड में लोहे की रेलिंग से जा टकराई। तीनों के सिर में लोहे के रॉड लग गई थी।