सार
जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र में 66 साल के एक बुजुर्ग को 25 साल की लड़की द्वारा हनीट्रैप (Honeytrap) में फंसाकर 10 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवती और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
जयपुर। जयपुर के मुहाना थाना इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 66 साल के बुजुर्ग को हनीट्रैप (Honeytrap) में फंसाकर 10 लाख रुपए की मांग की गई। गनीमत रही कि पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए लड़की और उसके साथी को अरेस्ट कर लिया। दोनों ने मिलकर यह साजिश रची थी। इस घटना के बाद से 66 साल के बुजुर्ग सदमे में हैं। परिवार की सुरक्षा में उनको रखने के लिए पुलिस ने परिवार को पाबंद किया है।
किराए पर कमरा लेने आई थी लड़की
पुलिस ने बताया कि मुहाना थाना क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग के पास एक लड़की किराए पर कमरा लेने आई थी। कमरे का किराया ज्यादा लगा तो उसने कमरा लेने से इनकार कर दिया। बातचीत में उसने बुजुर्ग को बताया कि वह एसएसएस अस्पताल में फिजियोथैरेपी का काम करती है और नर्स है। अगर कभी किसी तरीके की शारीरिक परेशानी हो तो वह उसे याद कर सकते हैं। उसके बाद लड़की वहां से चली गई।
3 दिन पहले किया फोन
लड़की ने 3 दिन पहले बुजुर्ग को फोन किया और कहा कि आज उसकी छुट्टी है। अस्पताल नहीं जाना है। अगर आपको किसी तरह की कोई समस्या है तो वह फ्री में मसाज देने को तैयार है। बुजुर्ग लड़की की बातों में आ गए और उसके बताए पते पर पहुंच गए।
वहां पर जाकर उन्होंने कहा कि कमर और पीठ में समस्या है, अक्सर दर्द रहता है। लड़की ने बुजुर्ग को अंतर्वस्त्र छोड़कर अन्य वस्त्र निकालने के लिए कहा और मसाज टेबल पर लेटने के लिए कहा। उसने बुजुर्ग से कहा कि ऐसी सर्विस दूंगी कि याद रखिएगा। बुजुर्ग मसाज टेबल पर लेटे और युवती मसाज कर रही थी तभी अचानक एक युवक ने गेट खोला और बुजुर्ग को धमकाते हुए वीडियो बनाया कि वह उसकी पत्नी के साथ गलत काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान का अनोखा मामला: जब कोर्ट ने SHO को अपने ही थाने में FIR दर्ज करने का दिया आदेश,जानें पूरा केस
रोते हुए थाने पहुंचे बुजुर्ग
इससे बुजुर्ग इतने सदमे में आ गए कि वहीं बैठकर रोने लगे। उसके बाद जैसे-तैसे अपने घर पहुंचे। अगले दिन युवक ने फोन कर कहा कि अगर 10 लाख रुपए नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देगा। बुजुर्ग इससे इतने परेशान हो गए कि रोते हुए थाने पहुंचे और पुलिस के सामने सारी घटना कह सुनाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक और युवती को अरेस्ट करने के लिए जाल बिछाया और देर रात दोनों का अरेस्ट कर लिया। दोनों के खिलाफ मुहाना थाना पुलिस ने पहले ही केस दर्ज कर लिया था।पुलिस ने बताया कि युवती का नाम गायत्री उर्फ पूजा है। उसके कथित पति का नाम अबरार है। दोनों इससे पहले भी इस तरीके की एक वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इस बारे में पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें- जुगाड़ के मामले में पीछे नहीं है राजस्थानः जोधपुर वालों ने इस ऐप का यूज कर नेट बंदी में भी चला लिया इंटरनेट