सार

राजस्थान के जोधपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार रात भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। 3 लोग घायल हैं। बोलेरो का ट्रक में पीछे से घुसने की वजह ये यह हादसा हुआ।

जोधपुर, राजस्थान. चूरू की रहने वाली एक फैमिली के लिए गुरुवार की रात जिंदगी पर भारी पड़ गई। जोधपुर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना(Road Accident) में इस परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं। इनकी बोलेरो गाड़ी ट्रक में पीछे से धंस गई थी। सभी लोग नागाणा कुलदेवी के दर्शन के लिए निकले थे। हादसे की वजह अभी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन कहा जा रहा है कि गाड़ी की स्पीड अधिक और अंधेरा होने से यह हादसा हुआ होगा।

यह भी पढ़ें-राजस्थान एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौत: 30 फीट हवा में उछल खाई में जा गिरी गाड़ी, पत्थरों के नीचे दबे रहे बच्चे

रात एक बजे ट्रक में धंसी गाड़ी
पुलिस के अनुसार, घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके इलाज की व्यवस्था देखने के लिए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और एमडीएम अस्पताल पहुंचे। जानकारी के अनुसार बिलाड़ा के पास जुरली फांटा के पास रात करीब एक बजे एक ट्रक में पीछे से इनकी बोलेरो घुस गई थी। सूचना मिलने पर बिलाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जबकि शव बिलाड़ा मर्चुरी में भेजे गए। पुलिस ने बताया कि रात करीब 1 बजे जयपुर से आ रही बोलेरो ट्रक के पीछे घुस गई थी।

यह भी पढ़ें-साथ जीने-मरने की खाईं कसमें, फिर दूसरे दिन टुकड़ों में मिली लाश, दिल दहला गई राजस्थान की ये खतरनाक लव स्टोरी

इनकी मौत, ये घायल
हादसे में चूरू निवासी विजय सिंह, उदय प्रताप सिंह, मंजू कंवर, प्रवीण सिंह एवं दर्पण सिंह व मधुकंवर की मौत हो गई। इनमें 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन की मौत बिलाड़ा अस्पताल में उपचार के दौरान हुई। हादसे 3 लोग घायल हो गए। इनमें संजू कंवर एवं पवन सिंह को जोधपुर रैफर किया गया है। जबकि चैन सिंह को बिलाड़ा अस्पताल में ही उपचार जारी है। 

यह भी पढ़ें-Video: दिल टूटा तो उठाया खौफनाक कदम, प्रेमी प्रेमिका की इस हरकत ने हर किसी को हिला डाला

दो दिन पहले उदयपुर में हुआ था हादसा
इससे पहले राजस्थान के ही उदयपुर जिले के नांदेशमा में बुधवार देर शाम हुए सड़क हादसे में तेज रफ्तार ओवरलोड पिक-अप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी। हादसे में तीन बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 12 लोग घायल हुए थे। घायलों के अनुसार, पिकअप ड्राइवर शराब के नशे में था। उस पर भी स्पीड से गाड़ी चला रहा था। तभी नांदेश्वर तालाब के पास स्टेयरिंग से नियंत्रण खो बैठा और पिक-अप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी थी।