सार

राजस्थान के अलवर जिलें में कुछ दिनों पहले एक गुरुद्वारे के ग्रंथि के केश काटने का मामला सामने आया था। जिसमें जांच करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। लव अफेयर के कारण किया है वारदात को अंजाम।

अलवर. थाना रामगढ़ क्षेत्र के मिलकपुर निवासी पूर्व ग्रंथी को अलावड़ा गांव के पास रास्ते में रोक केश काटने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर घटना में शामिल चार आरोपियों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित ग्रंथी के दोस्त के बेटे ने विवाहिता से चल रहे प्रेम प्रसंग के चलते अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।

गुरुद्वारे के ग्रंथि के केश काटे थे
 एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 21 जुलाई को मिलकपुर गुरुद्वारे के पूर्व ग्रंथि के केश काटने की सूचना मिलने पर थानाधिकारी रामगढ़ सुरेंद्र कुमार मय टीम के मौके पर पहुंचे। जहां मूलत थाना सीकरी भरतपुर हाल मिलकपुर निवासी पूर्व ग्रंथि गुरबख्श सिंह ने पर्चा बयान में बताया कि शाम करीब 7:30 बजे वह दवाई लेने बाइक से अलावड़ा गया था। वापस लौटते समय रास्ते में एक युवक ने उसे रोका, रुकते ही उसके और साथी आ गए। उन्होंने आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और काफी मिन्नतें करने के बाद भी दस्तार खोल केश काट दिए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी गौतम अन्य पुलिस अधिकारियों समेत घटनास्थल पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली गई। धारा 161 के बयान लेकर सीएससी रामगढ़ में मेडिकल मुआयना कराया गया। डॉक्टर ने रिपोर्ट में बाहरी चोट होना नहीं बताया। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह व सीओ कमल प्रसाद मीणा के सुपरविजन में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया।

आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाई टीम
 गठित टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर एफएसएल टीम से जांच करवाई गई। अनुसंधान के दौरान करीब 50 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई एवं तकनीकी साक्ष्यों का साइबर टीम से विश्लेषण करा कई संदिग्धों से पूछताछ की गई। अनुसंधान में सामने आया कि अलावड़ा गांव निवासी दलबीर सिंह ने ने पीड़ित गुरबख्श सिंह को भाई बना रखा है। दलबीर सिंह का बेटा सुंदर पूर्व में मिलकपुर गांव से एक विवाहिता को भगा ले गया। अनुसंधान के दौरान अलावड़ा सरपंच जुम्मा के सहयोग से महिला को दस्तयाब कर 164 के बयान दर्ज करवाए गये। जिसमें उसने अपनी इच्छा से सुंदर के साथ जाना बताया। इस पर एफआर दी गई थी।  विवाहित महिला और सुंदर इसके बाद भी लगातार एक दूसरे के संपर्क में रहें। जिसके कारण विवाहिता के देवर द्वारा घटना से 15-20 दिन पहले सुंदर से मारपीट की गई। दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश होने के कारण इससे जुड़े समस्त व्यक्तियों से पूछताछ की गई। सभी बिखरे तार जोड़ते हुए पुलिस ने घटना में शामिल मिलकपुर निवासी शौकत (22) मौसम मेव  (21) एवं सुंदर  (19) को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इनके एक अन्य साथी टिंडा उर्फ फारुख पुत्र भौंडा की तलाश की जा रही है।

पूछताछ में सामने आया कि महिला के देवर द्वारा मारपीट करने के अलावा महिला की दस्तयाबी में सरपंच जुम्मा का हाथ होने के कारण महिला और सुंदर दोनों उनके खिलाफ थे। इस वजह से सुंदर ने अपने दोस्तों शौकत मौसम ओर टिंडा के साथ मिलकर अलावड़ा श्मशान घाट के पास इस घटना को अंजाम दिया था ताकि महिला के घर वाले व सरपंच जुम्मा इस मुकदमे में बंद हो जाए और उनका प्रेम प्रसंग बेरोकटोक कायम रह सके।


यह भी पढ़ें-दिल्ली में गरजे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कहा- सरकार ने ईडी को खिलौना बना रखा है