सार
राजस्थान के भरतपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां 2 साल की मासूम एक टंकी में डूबने से जान चली गई है। वहीं मां बच्ची को खेलता छोड़कर भाई के साथ कुछ काम निपटाने के लिए गई थी, जब तक लौटी तो घटना हो चुकी थी।
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक 2 साल के मासूम खेलते हुए अचानक घर में बनी 1 फीट की टंकी में जा गिरी। मासूम की टंकी में डूबने से मौत हो गई। जब बच्ची की मां घर लौटी तो मां के होश उड़ गए। फिलहाल बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
मां छोड़ कर भाई के साथ गई, बच्ची टंकी में समा गई
जानकारी के मुताबिक घटना भरतपुर के पहाड़ी थाना इलाके के सतवाड़ी इलाके की है। जहां 2 साल की मासूम असलिमा अपनी मां के साथ ननिहाल में रहती थी। देर रात मां अपने भाई के साथ किसी काम से बाहर गई थी। इस दौरान उन्होंने बच्चे को खेलने के लिए घर के आंगन में छोड़ा हुआ था। अचानक बच्ची आंगन में बने 1 फीट की टंकी में जा गिरी। लेकिन बाहर नहीं निकल पाई। इसी की वजह से उसकी मौत हो गई। मां जब वापस घर लौटी तो उन्हें बच्ची का शव घर के आंगन में बनी टंकी में तैरता हुआ मिला। यह देख मां बेसुध हो गई।
पूरे घर में छाया मातम
मृतक बच्ची असलीमा के पिता ड्राइवरी का काम करते हैं। जो ज्यादातर समय काम के सिलसिले में घर से बाहर ही रहते हैं। देर रात जब परिजनों ने उनको सूचना दी तो वह भी यह सुनकर स्तब्ध हो गए। बताया जा रहा है कि परिवार की आर्थिक स्थिति भी ज्यादा ठीक नहीं है। वहीं मां की यह एक इकलौते ही बच्ची होने के कारण घटना के बाद से उसका रो रो कर बुरा हाल हो चुका है।
राजस्थान में यह पहला मामला नहीं है जब खेलते समय बच्चे किसी टंकी में गिरे हो। इससे पहले भी राजस्थान के जोधपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जहां घर की छत पर खेलते हुए एक ढाई साल का बच्चा पानी की टंकी पर चढ़ गया। अचानक पैर फिसलने से वह डूब गया और उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े- दिवाली से पहले एसबीआई ने एटीएम में भरे थे खचाखच कड़क नोट, सुबह 40 लाख रुपए लूट के हुए फरार