सार
सरदारपुरा निवासी बजरंग दल कार्यकर्ता ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में राजगढ़ बंद करवाया था। उसके बाद से उसे धमकी मिल रही थी। जिसके बाद सुरक्षा के लिए जवान तैनात किया गया था। अब उसी जवान ने जान से मारने की धमकी दी।
चूरू. उदयपुर हत्याकांड का विरोध करने पर राजस्थान के चूरू जिले के बजरंग दल कार्यकर्ता प्रवीण जाट को मिली धमकी के मामले में फिर अजीब मोड़ आ गया है। आरोप है कि जाट की सुरक्षा में पुलिस ने जिस पीएसओ को नियुक्त किया उसने ही पिस्टल तानकर उसे जान से मारने की धमकी दे दी। मामले में उसने अब एसपी को लिखित शिकायत दी है। जिसमें बताया कि पीएसओ ने दो दिन में उसे मारने की धमकी दी है।
बंद के दौरान मिली थी धमकी
सरदारपुरा निवासी बजरंग दल कार्यकर्ता ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में राजगढ़ बंद करवाया था। संयुक्त व्यापार मण्डल व कृषि उपज मंडी के सहयोग से करवाए गए इस बंद के बाद उसे 2 जुलाई को विदेशी नम्बर से फोन आया था। जिसमें उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसकी जानकारी पुलिस को देने के बाद एसपी ने उसकी सुरक्षा में एक पीएसओ नियुक्त किया था।
पहले गाड़ी ले गया, फिर दी धमकी
प्रवीण जाट ने शनिवार को एसपी को दी शिकायत में बताया कि 5 जुलाई को कांस्टेबल प्रवीण कुमार को उसका अंगरक्षक लगाया गया। इसके बाद वह पिलानी रोड़ पर रड़वा गांव के पास हाईवे रोड़ किनारे स्थापित पौधशाला में कुछ लोगों को पौधे देने गया था। जहां पीएसओ प्रवीण कुमार उससे कहीं जाने की बात कहकर उसकी गाड़ी ले गया। लेकिन, जब वह काफी देर तक नहीं आया तो उसने उसे फोन किया। जिस पर ही वह उससे गाली गलौज करने लगा।
बाद में कुछ देर बाद वह शराब के नशे में हमीरवास थाने के सिपाही सत्यवान के साथ पहुंचा। जहां भी वह उसके साथ गाली गलौच करने लगा। आरोप है कि गुस्से में उसने पिस्टल निकालकर बजरंग दल कार्यकर्ता के पैरों के बीच में लगा दी। आरोप है कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पीएसओ ने गाली गलौज करते हुए दो दिन में गोटी फिट करने (जान से मारने) की धमकी दी। बताया कि इस दौरान साथी सिपाही सत्यवान ने भी उसके साथ अभद्रता की।
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में फिर भारी बारिश का दौर: 10 अगस्त तक होगी जोरदार बरसात, 13 जिलों में अलर्ट