सार
राजस्थान में आग लगने के हादसे बढ़ते ही जा रहे है। दिन में एक हादसे में 15 लाख का नुकसान हुआ अब टोंक जिले में स्कूटी में आग लगने से 15 लाख का नुकसान हो गया।
टोंक. राजस्थान के टोंक जिले के धन्नातालाई इलाके में बीती देर रात एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में तेज विस्फोट के साथ भीषण आग से पूरा मोहल्ला दहल उठा। लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। बाद में आग की लपटें उठती देख वे उसे बुझाने में जुट गए। इधर, आग ने विकराल रूप धारण करते हुए घर में रखे सामान को भी अपनी लपट में ले लिया। बड़ी मुश्किल से परिजनों ने भी अपनी जान बचाई। इसी बीच फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। लेकिन, देर होती देख लोगों ने अपने स्तर पर ही बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। करीब एक घंटे तक मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल रहा।
चार्ज के लिए लगाई थी स्कूटी, डेढ घंटे बाद हुआ विस्फोट
जानकारी के अनुसार धन्नातालाई निवासी शमीम ने रात को अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्जर पर लगाया था। करीब डेढ़ घंटे तक तो वह चार्ज होती रही। लेकिन, करीब एक बजे अचानक स्कूटी में ब्लॉस्ट हो गया। जिसके साथ ही उसमें आग लग गई। आग की लपटों ने जल्द ही विकराल रूप धारण करते हुए घर के आगे के हिस्से को भी चपेट में ले लिया। जिससे वहां रखा सामान भी धूं-धूं कर जलने लगा। आग इतनी भीषण थी कि मकान के आगे का पूरा हिस्सा जलने के साथ घर के मार्बल भी उखड़ गए।
लाखों का सामान जला
स्कूटी की वजह से लगी आग से घर के सभी लोग अपनी जान बचाकर भागे। लपटे इतनी तेज थी घर के किसी भी सामान को बचाने का मौका नही मिला जिससे कि कम में कम 10 से 15 लाख का सामान जल गया। मकान मालिक के अनुसार आग से घर में दो बाइक, एक दर्जन से अधिक गेहूं की बोरियां, वाशिंग मशीन, कपड़े व नगद राशि भी जल गई।
एक दिन में दूसरा हादसा
इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग का राजस्थान में एक ही दिन में ये दूसरा मामला था। इससे पहले सीकर के राधाकिशनपुरा में मंगलवार शाम को एक परचूनी के गोदाम में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी व दो वैन में आग लग गई थी। जिसमें भी 15 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ था। यहां भी आग की वजह प्राथमिक तौर पर स्कूटी की बेट्री या वैन में लगे गैस किट में शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है।
इसे भी पढ़े - राजस्थान में एक चिंगारी ने सबकुछ जलाकर राख कर दिया, न मकान बचा, न दुकान बची और ना ही गाड़ियां
20 साल बाद पति की अस्थी बहाने गया परिवार, लौटते समय मौत के मुंह में समा गए घर के 5 लोग
इसे भी पढ़ें- हवा भरने की टंकी से निकली ऐसी हवा, 80 फीट तका उड़ा मैकेनिक, मंजर देख लोगों की रुह कांप उठी