सार

परिवार के लोग बेटे के जाने से काफी दुखी हैं। पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों का सरकार से मांग है कि आतंकियों को फांसी दी जाए। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शोक जताते हुए कहा है कश्मीर में बढ़ रहे ऐसे मुद्दे पर केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। 

हनुमानगढ़ : कश्मीर ( Kashmir) में आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए राजस्थान (Rajasthan) के विजय कुमार बेनीवाल का शव जब अंतिम यात्रा के लिए निकला तो पूरा गांव गमगीन हो उठा। आज सुबह हनुमानगढ़ (Hanumangarh) से रवाना हुई शव यात्रा में गांव के गांव शामिल हुए। बैंक मैनेजर विजय कुमार को याद कर लोगों ने जयकारे लगाए। जैसे-जैसे शवयात्रा आगे बढ़ता रहा, लोग शामिल होते रहे। बता दें कि गुरुवार को विजय कुमार की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

छोटे भाई ने दी मुखाग्नि
श्मशान में विजय के छोटे भाई अनिल ने उन्हें मुखाग्नि दी। गांव के हजारों लोगों की आंखे भीगी हुई थी और चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था। सिर्फ 26 साल का युवा कश्मीर में टारगेट किलिंग का शिकार हो चुका था। इससे पहले शुक्रवार सुबह जब गांव में विजय का शव लाया गया था। तो पूरा परिवार बिलख उठा। आज पिता की हिम्मत भी जवाब दे गई। छोटे भाई अनिल और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हजारों ग्रामीण विजय को अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान पहुंचे। विजय के शव को चिता पर रखा गया तो पिता का सब्र जवाब दे गया। बेटे को अंतिम बार पिता ने गले से लगा लिया, लेकिन बेटा हाथ नहीं बढ़ा सका। पिता फूट-फूट कर रोए, खूब लिपटे। उनको देखकर गांव वालों के भी आंसू नहीं थमे। काफी देर के बाद देशभक्ति जयकारों की गूंज के बीच आखिर विजय को अंतिम विदाई दे दी गई।

कश्मीर में विजय कुमार की हत्या
विजय को कश्मीर के कुलगाम जिले के मोहनपुरा स्थिति देहाती ईलाकी बैंक में गोली मार दी गई। 26 साल के विजय गुरुवार को अपने बैंक पहुंचे थे। यहां पहुंचने के बाद वे फाइलें और दस्तावेज चेक कर रहे थे। इस दौरान एक आतंकी बैंक में आया। उसके पास बैग था, उसके चेहरे पर मास्क था। उसने बैग से एक गन निकाली और बैंक के मुख्य दरवाजे से ही सामने बैठे विजय को गोली मार दी। गोली मारने के बाद वह फरार हो गया। उसने विजय पर दो से तीन फायर किए। वे बैंक में ही दम तोड़ चुके थे लेकिन उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। 
 

इसे भी पढ़ें
कश्मीर में मारे गए विजय घर में मचा कोहराम, पत्नी और मां बिलख रहीं, पिता बोले-हमने बेटा खोया...बदला ले सरकार

कश्मीर में मारे गए विजय कुमार की 4 महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी कर रही थी हनीमून की तैयारी और आ गई मनहूस खबर