सार

सोशल मीडिया पर हुई दो पाकिस्तानी महिलाओं से दोस्ती के बाद हनीट्रैप में फंसे आर्मी के एक जवान ने कई सीक्रेट उन्हें शेयर कर दिए। अब वो जवान पुलिस की गिरफ्त में हैं। इसके बदले उसे पैसे भी मिले। जवान मार्च 2018 से भारतीय सेना में तैनात हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जयपुर. भारतीय सेना(Indian army) के एक जवान को जासूसी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सिपाही शांतिमय राणा (24) राजस्थान में तैनात था और उसे दो महिलाओं ने हनीट्रैप(honey-trapped) में फंसाया था। डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी रेजिमेंट से संबंधित गोपनीय जानकारी और आर्मी एक्सरसाइज के वीडियो उनके साथ शेयर कर दिए थे।

गुरनूर कौर उर्फ अंकिता और निशाा नामक महिलाओं के हनीट्रैप में फंसा था
डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि राणा कुछ समय से राज्य पुलिस की खुफिया शाखा( intelligence branch) के रडार पर था। उसे 25 जुलाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। वह एक पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था। महिला ने खुद को गुरनूर कौर उर्फ ​​​​अंकिता बताया था। निशा नाम की एक अन्य महिला भी उनके संपर्क में भी थी। हिरासत में राणा ने स्वीकार किया कि एक महिला (अंकिता) ने उसे बताया था कि वह उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली है और यहां मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में तैनात है, जबकि दूसरी (निशा) ने कहा था कि वो मिलिट्री नर्सिंग सर्विस से है।

राणा ने माना कि महिलाओं ने उसे फंसाया और उससे सेना के सीक्रेट मांगे। सैनिक ने अपनी रेजिमेंट से संबंधित गोपनीय जानकारी और सेना के अभ्यास से संबंधित वीडियो शेयर कर दिए किए। इसके बदले उसे पैसे भी मिले। राणा मार्च 2018 से भारतीय सेना में तैनात हैं। जवान के खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम, 1923(Official Secrets Act, 1923) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पश्चिम बंगाल का रहने वाला है जवान
राणा पश्चिम बंगाल के बागुंडा जिले के गांव कंचनपुर का रहने वाला है। वो इस समय जयपुर में अर्टलरी यूनिट में तैनात था। वो मार्च 2018 से भारतीय सेना में हैं। वो पिछले काफी समय से वाट्सऐप चैट, वीडियो और ऑडियो मैसेज के जरिए महिला पाक एजेंट्स को इंडियन आर्मी के सीक्रेट भेज रहा था।

यह भी पढ़ें
पाकिस्तान के एक्स MP की मौत पर रहस्य, तीसरी बीवी ने दूसरी के बारे में इंस्टाग्राम पर कही चौंकाने वाली बात
पाकिस्तान में सनसनी बनी 15 साल की इस लड़की की Love Story, अब पुलिसवालों के साथ मुस्कराते हुए वायरल हुई ये PIC
गैर लड़की से संबंध बनाकर आता है पति, 3 दिन से नहीं दिया खाना...मौत की वजह लिख महिला ने बेटी के साथ किया सुसाइड