सार

राजस्थान के जयपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक नशा मुक्ति केंद्र से लौटने के बाद वापस दोस्तों के साथ की पार्टी। सुबह देखा तो युवक की जान चली गई। पुलिस को जानकारी दे फरार हुए दोस्त। पुलिस को शक है ओवरडोज से गई होगी जान। 

जयपुर ( jaipur). राजस्थान के जयपुर शहर की ये घटना हैरान करने वाली है। जिले के मालवीय नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने किशन नाम के एक युवक की बॉडी बरामद की है। उसकी मौत होने के बाद उसका एक दोस्त उसकी बॉडी वही छोड़कर भाग गया। जबकि दूसरा दोस्त पुलिस को जानकारी देने के बाद फरार हो गया। पुलिस अब उन दोनों को भी तलाश कर रही है। युवक की बॉडी पोस्टामार्टम के लिए भेज दी गई है, ताकि मौत की असली वजह पता चल सके। मामले की जांच जिले के मालवीय नगर थाना पुलिस कर रही है।

नशा मुक्ति केंद्र से लौटने के बाद पार्टी करने गया था दोस्तों के पास
पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही मालवीय नगर थाना पुलिस ने बताया कि किशन कुमार कोटपूतली क्षेत्र का रहने वाला था। वह परसों रात पार्टी करने के लिए मालवीय नगर में अपने दोस्तों के पास आया था। उसके दो दोस्त मालवीय नगर में एक कमरे में किराए पर रहते थे। रात के समय उसका वहीं रुकने का विचार था। पर सुबह उसकी मौत की खबर पुलिस के पास आई। यह पूरा मामला नशे से जोड़कर देखा जा रहा है।

नशे का आदि था युवक, ओवरडोज ने ले ली जान
प्रारंभिक जानकारी में पुलिस ने बताया कि किशन नशे का आदी था। उसे उसके परिवार ने करीब 1 साल के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। जब परिवार को भरोसा हुआ कि वह सुधर गया तो उसे घर लाया गया था। घर आने पर उसने तीन-चार दिन तक युवक ने शराब नहीं पी और अपने दोस्तों के यहां जाने की इच्छा जताई । परिवार ने उसे दोस्त के यहां जाने के लिए अनुमति दे दी। युवक के दोस्तों ने वहां पर नशा मुक्ति केंद्र से लौटने की पार्टी का आयोजन किया गया था। तीनों दोस्तों ने बैठकर शराब पी और उनमें से दो ने शराब पीने के बाद नशे के इंजेक्शन भी लिए। पुलिस का मानना है कि शराब पीने के बाद युवक ने भी नशे का इंजेक्शन लिया होगा जिसको लेने से नशे का ओवरडोज हुआ और किशन की मौत हो गई। 

वहीं किशन की मौत होने के बाद से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। उसके दोनों फरार दोस्तों को पुलिस तलाश कर रही है। मौके से पुलिस को नशे की इंजेक्शन और शराब की बोतलें मिली है।

यह भी पढ़े- गोवा में महिला मित्र के साथ पार्टी कर रहा पूर्व मंत्री का बेटा गिरफ्तार, ओवरडोज से दोस्त का हुआ ऐसा हाल