सार
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के ज्यादातर जिलों में सामान्य से अधिक बरसात हो रही है। आने वाले दिन दिनों में भारी बारिश का अलर्ट है।
जयपुर. राजस्थान में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक सामान्य से 21.3 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। जिनमें वो 18 जिले भी शामिल है। जो पिछले मानसून में सूखे रह गए थे। इधर, बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर की वजह से राजस्थान में मानसून की मेहरबानी आगे भी जारी रहेगी। कम से कम आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में अनेक स्थानों पर जबकि बीकानेर और जोधपुर संभागों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ कुछ स्थानों पर बरसात हो सकती है। जो कहीं कहीं भारी गति से बरस सकती है।
दो दिन इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, जयपुर , झुंझुनं, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के चूरू, जैसलमेर व नागौर जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इसी तरह रविवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर तथा झुंझुनूं जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
अब तक 350.81 एमएम बरसात
राजस्थान में इस बार अब तक बरसे मानसून में 425.60 एमएम बरसात दर्ज हो चुकी है। जो सामान्य बरसात से 21.3 फीसदी ज्यादा है। वहीं, पिछले साल हुई बरसात से भी करीब 59 एमएम ज्यादा है। पिछले साल प्रदेश में अब तक 364.01 एमएम बरसात हुई थी।
फलौदी में फिर बढ़ा पारा
इधर, पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में बरसात की कमी से पारा बढऩे का क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान सबसे ज्यादा गर्मी 38.2 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ जोधपुर के फलौदी में रही। इसके बाद श्रीगंगानगर में 37.6 फलौदी व हनुमानगढ़ में 37 डिग्री दर्ज हुआ।
इसे भी पढ़ें- बाड़मेर में बेटी की सगाई तोड़ी तो लड़के वालों ने काट दी लड़की पक्ष के बुजुर्ग की नाक, इस कारण से टूटी शादी