सार

मासूम दिव्यांस के पिता ने बताया कि बच्चा चोरी होने के बाद पूरा परिवार सदमे में है। पत्नी ने दो दिनों से कुछ नहीं खाया है। बड़े बेटे का इलाज प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में चल रहा है वहीं, छोटा बेटा चोरी हो गया। 

जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल से बच्चा चोरी खोने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है। SMS हॉस्पिटल से चोरी हुए 4 माह के दिव्यांश का अब तक कोई सुराग नहीं लगा। बेटे के चोरी होने की खबर से मां का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि पूरा परिवार सदमे में है। वहीं, मामले में पुलिस भी लगातार काम कर रही है। पुलिस की कई टीमें जयपुर और दौसा में जांच में जुटी हुई हैं। 

बेटे के लिए दीदी और मां ने छोटा खाना
मासूम दिव्यांस के पिता ने बताया कि बच्चा चोरी होने के बाद पूरा परिवार सदमे में है। पत्नी ने दो दिनों से कुछ नहीं खाया है। वहीं, बच्चे की दादी ने कहा है कि जब तक उसका पोता गोंद में नहीं आएगा तब-तक वह खाना नहीं खाएगी।

क्या है मामला
दरअसल, दौसा जिले के सैंथल क्षेत्र में रहने वाले अंकुर योगी अपने चार साल का बेटे आयुष की तबियत खराब थी। उसे लेकर उसके परिजन अस्पताल पहुंचे। इस दौरान अस्पताल से चार महीने का दिव्यांश चोरी हो गया। एसएमएस अस्पताल थानाधिकारी नवरतरन धोलिया के अनुसार, बुधवार शाम को दिव्यांश अपने दादा दादी के पास था। 

दादी के गोद से लिया बच्चा
दादी ढोली देवी अपने पोते को गोद में ली थी। इस दौरान बच्चा रोने लगा। बच्चे को रोता देख एक आदमी वहां आया और उसे खिलाने के नाम पर बच्चे को अपने गोद में ले लिया। थोड़ी देर में वह आदमी बच्चे को लेकर वहां से गायब हो गया जिसके बाद अस्पताल में ह़ड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जिस दिन बच्चा चोरी हुआ उसके एक दिन पहले वह आदमी उसी वार्ड में आया था जिस बार्ड में आयुष भर्ती था। 

खुद को दोषी मान रही है दादी
घटना के बाद अब दादा और दादी खुद को दोषी मान रहे हैं। दादी का कहना है कि मेरा दिमाग खराब था जो मैंने अपने पोते को किसी अंजान आदमी के हाथों में सौंप दिया। इसके लिए अब मैं खुद को माफ नहीं कर सकती हूं। दादी ने कहा- बच्चे की वापसी के लिए सीएम अशोक गहलोत से मदद की गुहार लगाई है।

इसे भी पढ़ें- जयपुर की शॉकिंग खबरः 4 साल का बड़ा भाई अस्पताल में भर्ती, चार महीने का छोटा भाई हो गया चोरी