सार

13 पहले राजस्थान के जोधपुर जिले में एक शादी समारोह के दौरान हुए सिलेंडर विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 तक पहुंच गई है। जिसमें दूल्हे के माता-पिता बहन, भांजों से लेकर कई रिश्तेदारों  की मौत हो चुकी है। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि सीएम अशोक गहलोत से लेकर पीएम मोदी तक ने इस पर गहरा दुख जताते हुए आर्थिक मदद की है।

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले के भूंगरा में हुए सिलेंडर कांड को आज करीब 13 दिन हो चुके हैं। बीते 13 दिन में यहां अब तक कुल 35 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। रविवार को पूरे दिन जोधपुर में हुए बवाल और आक्रोश के बाद अब सरकार भी बैकफुट पर आ चुकी है। सरकार ने मृतकों के परिवारों को कोई पैकेज देने की घोषणा की है। इससे पहले रविवार को सुबह से ही जोधपुर में हजारों की संख्या में लोग कलेक्ट्रेट के बाहर बैठे रहे। जिसके बाद देर रात कुछ मांगों पर सहमति बनी है। 

 परिवार को मिलेंगे 17 लाख और संविदा की नौकरी
गौरतलब है कि राजपूत समाज के लोगों ने रविवार सुबह से ही जोधपुर कलेक्ट्रेट के बाहर जाना शुरू कर दिया था। जो हर मृतक के परिवार को 50 लाख के मुआवजे और एक सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे। अब सरकार ने इससे मांगों को माना है। केंद्र और सरकार के विभिन्न फंड को मिलाकर अब हर एक मृतक के परिवार को करीब 17 लाख और एक संविदा की नौकरी मिलेगी। इस मांग के बाद देर रात धना भी समाप्त कर दिया गया है. ऐसे में अब तक इन 35 मृतकों के परिवारों को सरकार करीब 5.35 करोड़ रुपए देगी।

35 लाशों का एक साथ होगा अंतिम संस्कार
अब भले ही इस पैकेज के बाद मृतकों के परिवार वालों को थोड़ी राहत मिली हो। लेकिन आज का दिन सबसे बुरा दिन होगा। क्योंकि पिछले कई दिनों से करीब 9 शव मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर जोधपुर के हॉस्पिटल की मोर्चरी में ही रखे हुए थे। आज उन सभी शवों का एक साथ पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद गांव में उनका एक साथ अंतिम संस्कार होगा तो हर कोई रो उठेगा। आपको बता दें कि जोधपुर में शेरगढ़ इलाके के भूंगरा में यह हादसा हुआ था। जब सुरेंद्र सिंह नाम के एक युवक की बारात रवाना हुई थी। उसी दौरान एकाएक कुछ सिलेंडर फटे। और अब तक करीब 35 लोगों की मौत हो गई। अभी करीब 15 लोग हॉस्पिटल में भर्ती बताए जा रहे हैं।

दूल्हे का पूरा परिवार हो गया खत्म
बता दें कि यह दर्दनाक एक्सीडेंट 8 दिसंबर को दोपहर में जोधपुर के शेरगढ़ थाना इलाके के भूंगरा गांव को हुआ। जहां के निवासी सगत सिंह के बेटे सुरेन्द्र सिंह की बारात तैयार हो रही थी। यह बारात बाड़मेर जानी थी। इससे पहले घर में पांच सलेंडर फटे। उस दौरान वहां पर करीब सौ लोग थे। उनमें से साठ झुलस गए। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। उनमें से अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी हैं। इनमें खुद सगत सिंह, उनके दो बड़े भाई, उनकी पत्नी, एक भाभी, बेटी, बेटी के दो बच्चे, परिवार की पांच महिलाएं और आसपास के लोग शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें-जोधपुर की दर्दनाक शादीः नहीं थम रहा लाशों का आना, नजारा देख लोग बोले- हे ईश्वर अब रहम करो....