सार

सीएम के भाई पर रेड करने वाली सीबीआई टीम को घेर लिया कांग्रेसियों ने, कारों के शीशे चढ़ा लिए टीम मेंम्बर ने। लोकल पुलिस को फोन कर बुलाया तो एस्कोर्ट करते हुए शहर के बाहर तक छोड़कर आई..
 

जोधपुर (jodhpur). राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के छोटे भाई के घर सीबीआई की रेड के बाद अब एक बड़ी खबर सामने आई है। छापा पड़ने के बाद हालात ये हो गए लोगों को फिल्म स्टार अजय देवगन की फिल्म रेड की याद आ गई। दरअसल राजस्थान में सीएम के भाई के घर रेड पड़ने के बाद लोगों ने ऐसा हंगामा किया कि फिल्म जैसा नजारा देखने को मिला। साथ ही  हालात ये हो गए कि पुलिसवालों को बीच बचाव करना पड़ा और सीबीआई वालों को सुरक्षा देनी पड गई। इतना ही नहीं  विरोध और उपद्रव की आशंका के बीच पुलिसवालो को सीबीआई की टीम को शहर के बाहर तक छोड़कर आना पड़ा।

दो गाड़ियों में बिना सुरक्षा के आई थी सीबीआई
सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रेसन गहलोत का जोधपुर में पावटा चौराहे के नजदीक खाद बीज का कारोबार है। बताया जा रहा है कि उन पर करीब तेरह साल पहले का केस हैं। इसमें अलग अलग जांच एजेंसियों के द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है। ईडी और इनकम टैक्स पहले ही पूछताछ कर चुकी है, अब सीबीआई भी आ गई। शुक्रवार सवेरे दो गाड़ियों में सीबीआई वाले पहुंचे थे छापा मारने के लिए वो भी बिना किसी सुरक्षा के। रेड के दौरान उन्होने घर के सारे फोन बंद कर दिए थे जिससे की घर वालों का बाहर से कांटेक्ट पूरी तरह कट गया था। वे मामले में 13 घंटे तक पूछताछ करते रहे। रात को जब सीबीआई की पूछताछ पूरी हुई और वे दस्तावेज लेकर जाने लगे तो अचानक सैकड़ों की संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां आ पहुंचे और सीबीआई वालों को घेर लिया। नारेबाजी शुरु कर दी। अचानक हुए इस एक्शन से सीबीआई वाले घबरा गए और उसके बाद उन्होनें गाड़ियों के शीशे चढ़ा लिए, साथ ही वहां कि लोकल पुलिस को फोन किया। भाई के घर रेड पड़ने का सीएम को पता चला तो वे दिल्ली से जयपुर और फिर जोधपुर पहुंचे।

सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों में हडकंप मच गया

जांच करके जा रहे सीबीआई को यूथ कांग्रेस द्वारा घेरने की सूचना जैसे ही पुलिस को पहुंची कई थानाधिकारी और आरपीएस अफसर अपनी अपनी टीमों के साथ मौके लिए दौड़े। वहां विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को मौके से हटाया और उसके बाद वहां से सीबीआई वालों को रवाना किया। इस घटना के बाद तो लगभग सभी थानों की पुलिस एक्टिव हो गई। जिन रास्तों से सीबीआई वालों की गाडियां निकली वहां पर पहले से ही पुलिसवाले तैनात मिले। गाड़ियों को आगे पीछे से पुलिस ने एस्कोर्ट दी और उसके बाद शहर के बाहर तक उनको छोड़कर आए। उसके बाद टीमें दिल्ली की ओर रवाना हो गई।

शुक्रवार सुबह अचानक हुई थी सीबीआई की रेड
दरअसल सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर शुक्रवार सुबह अचानक सीबीआई की रेड पड़ गई थी। दिल्ली की आई इस टीम ने न तो वहां की सीबीआई को और न ही वहां की लोकल पुलिस को आने की सूचना दी थी। यह रेड मुख्यमंत्री के भाई के ऊपर खाद व बीज के वितरण में की गई गड़बड़ी की जांच के दौरान की गई थी। सीएम ने कहां था कि उन्होने इसके लिए सभी एजेंसियों से समय मांगा था लेकिन उन्होने समय नहीं दिया और वारंट जारी कर रेड कर दी। इसके लिए उन्होने केंद्र सरकार को दोषी ठहराया था।

"

इसे भी पढ़े- भाई पर सीबीआई रेड के बाद भड़के मुख्यमंत्री गहलोत, केंद्र सरकार पर लगाएं ये गंभीर आरोप

इसे भी पढ़े- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली में, जोधपुर में भाई के घर के सीबीआई ने की रेड,खाद डिस्ट्रीब्यूशन में पूछताछ जारी