सार

राहुल गांधी से हेराल्ड पेपर मामले आज तीसरे दिन भी पूछताछ की जा रही है। जिसको लेकर कांग्रेस के छोटे से लेकर बड़े नेता तक दिल्ली पहुंचकर विरोध कर रहे है। दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पत्रकारों से पुलिस की हुई झड़प 

जयपुर (jaipur). कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ का आज तीसरा दिन है । दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के मुख्यालय में करीब 25 घंटे से ज्यादा राहुल गांधी से पूछताछ की जा चुकी है । इस बीच देश के कई राज्यों में इस पूछताछ को लेकर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि सालों पुराने इस केस में केंद्रीय सरकार जांच एजेंसियों के साथ मिलकर राहुल गांधी को पूछताछ के नाम पर परेशान कर रही है। इसे लेकर दिल्ली में हंगामा मचा हुआ है। साथ ही जयपुर में भी प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर विरोध किया गया। 

सोमवार को मुख्यमंत्री को लिया था हिरासत में आज सचिन पायलट समेत अन्य नेता पकड़े

कांग्रेस के द्वारा किए जा रहे विरोध को देखते हुए ईड़ी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। देश भर से आ रहे कांग्रेसियों को बैरिकेड लगाकर रोका गया है। अधिकतर नेताओं को तो अब दिल्ली पुलिस बॉर्डर पर ही रोक रही है और उनको वही से ही रवाना कर रही है। ऐसे में आज दोपहर में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत कई अन्य नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया। उन्होंने नेताओं को पुलिस की बस में बिठाया और कार्यालय से कई किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ दिया। इस बीच पुलिस से मामूली झड़प भी हुई । 

एआईसीसी मुख्यालय में पत्रकारों और कांग्रेसियों से पुलिस की झड़प
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देने के लिए ऑल इंडिया नेशनल कांग्रेस के दिल्ली स्थित मुख्यालय में कांग्रेसी नेता आए थे। साथ ही कई कार्यकर्ता वहां मौजूद थे और वे लोग पत्रकारों को ईडी वाले पूरे मामले की जानकारी दे रहे थे। आरोप है कि इस दौरान दिल्ली पुलिस वहां जबरन घुस गई और वहां जो भी दिखा उसके साथ हाथापाई की। कार्यकर्ताओं को भी पीटा और पत्रकारों को भी दौड़ा दौड़ा कर मारा। इस पूरे घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस अंग्रेजों और देश की एकता पर खतरा पैदा करने वाले तत्वों के सामने कभी नहीं झुकी। इस तानाशाही हुकूमत के सामने कांग्रेस डटकर खड़ी रहेगी। मैं कांग्रेस मुख्यालय में पुलिस द्वारा पत्रकारों से मारपीट की कड़ी निंदा करता हूं। कांग्रेस निष्पक्ष होकर काम कर रहे पत्रकारों के साथ मजबूती के साथ खड़ी हुई है। 

उधर जयपुर में भी हंगामा

इस पूरे घटनाक्रम के बीच जयपुर में भी इस मामले का असर दिखाई दिया। जहां कलेक्ट्री सर्किल चौराहे पर आज दोपहर में कांग्रेसी नेता जमा हुए। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही कांग्रेस द्वारा कल पूरे देश के सभी राज्यों में बड़े आंदोलन की तैयारी की जा रही है।


इसे भी पढ़े- CMअशोक गहलोत को हिरासत में लिया, मुख्यमंत्री बोले-दिल्ली पुलिस बस में बैठाकर किसी कोने में ले जा रही

नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी की ED की सामने पेशी पर बिफरे कांग्रेसी, राजस्थान में जमकर विरोध-प्रदर्शन