सार
शादी समारोह की लंबी थकान के बाद बिना आराम किए कार चलाना भारी पड़ गया। ड्रायवर को नींद की झपकी आने से कार अनकंट्रोल होकर खड़े ट्रक में भिड़ गई। जिसमे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है उनकों आरबीएम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
भरतपुर. शहर के मथुरा रोड पर गुरुवार सुबह चालक को नींद की झपकी आने से एक कार खड़े ट्रक में जा घुसी। दुर्घटना में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गनीमत रही कि 5 वर्षीय बालक को कोई चोट नहीं आई। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार उच्चैन निवासी कमल सिंह के ताऊ के लड़के की 12 मई को शादी थी। सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए मथुरा गए थे। रात भर शादी समारोह में भाग लिया और आराम नहीं कर पाए। बुधवार सुबह कमल सिंह और अन्य लोग कार में सवार होकर मथुरा से वापस अपने घर उच्चैन लौट रहे थे। सुबह 4.30 बजे ड्रायवर को धौरमुई ऑयल डिपो के पास अचानक नींद का झोंका आया और झपकी लग गई। इतने मे ही चालक ने कार से कंट्रोल खो दिया और कार रोड पर खड़े ट्रक में जा घुसी।
तीन लोग गंभीर घायल, बच्चा पूरी तरह सुरक्षित
एक्सीडेंट में कार सवार उच्चैन निवासी कमल सिंह (32) पुत्र करतार सिंह, निशांत (30) पुत्र कैलाश शर्मा और जितेश गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि 5 वर्षीय रोनेश पुत्र कमल सिंह पूरी तरह से सुरक्षित है। दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। कमल सिंह और जितेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना पाते ही सभी घरवाले आरबीएम जिला अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
इसे भी पढ़े -
जयपुर में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, घंटों तक शव के टुकड़ों को बटोरती रही पुलिस
कहीं चलती बस में आग तो कहीं धू-धू कर जल गई वैन, राजस्थान में आग के दहला देने वाले
राजस्थान में मंगल को अमंगल : शादी से लौट रहे थे बाराती तभी सामने से आ गई मौत, सड़क पर बिछ गई लाशें