कहीं चलती बस में आग तो कहीं धू-धू कर जल गई वैन, राजस्थान में आग के दहला देने वाले Video

वीडियो डेस्क। भीषण गर्मी और तपती धूम का आलम क्या है इसका अंदाजा आप राजस्थान के इन दो वीडियो को देखकर लगा सकते हैं। ये वीडियो आगजनी के हैं। जहां एक ही दिन में दो चलते वाहनों में आग की दो घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना उदयपुर की हैं जहां नेपाल से आ रही एक चलती बस में आग लग गई। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। भीषण गर्मी और तपती धूम का आलम क्या है इसका अंदाजा आप राजस्थान के इन दो वीडियो को देखकर लगा सकते हैं। ये वीडियो आगजनी के हैं। जहां एक ही दिन में दो चलते वाहनों में आग की दो घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना उदयपुर की हैं जहां नेपाल से आ रही एक चलती बस में आग लग गई। बस में 50 सवारियां थीं जो सो रहीं थी। लोगों ने तपिश महसूस की तो चीख पुकार मच गई आनन फानन में चालक ने बस रोकी। यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं दूसरी घटना राजधानी जयपुर की है जहां सीकर रोड पर चलती वैन में आग लग गई। वैन में चालक समेत 5 लोग सवार थे। अचानक इंजन से धुआं निकला। चालक वैन को रोककर इंजन चेक कर पाता इससे पहले ही आग इंजन से होती हुई चालक की सीट तक आ पहुंची। देखते ही देखते इंजन से आग की लपटें उठने लगी। अचानक लगी आग से लोगों में हड़कंप मच गया । उन्होंने गाडी सड़क के किनारे रोकी और कूद गए। 

Related Video