सार
राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा इलाके में समूह लोन चलाने वाली महिलाओं के साथ लूट की वारदात सामने आई है। बैंक से आते समय बस स्टैंड पर नाश्ता पैक करवाने को महिलाए रूकी थी तभी मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने किया नगदी पर हाथ साफ।
राजसमंद( rajsamand).राजस्थान के राजसमंद की नाथद्वारा थाना पुलिस एक प्रकरण की गुत्थी सुलझा नहीं पाती तो वही दूसरा प्रकरण सामने आ जाता है. बता दें कि इन दिनों अज्ञात तीन युवकों ने नाथद्वारा थाना क्षेत्र में धमाचौकड़ी मचा रखी है। मंगलवार के दिन नाथद्वारा थाना इलाके में तीन अज्ञात चोरों द्वारा एक प्लेट में सेंधमारी करते हुए करीब 7 लाख रुपये का गोल्ड और 1 लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया गया था, तो वही आज यानी बुधवार को फिर तीन अज्ञात युवकों द्वारा रुपए से भरा बैग लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। मामले की जांच नाथद्वारा पुलिस कर रही है। मामले में पीड़ित महिलाओं ने पुलिस में केस दर्ज कराया है।
समूह लोन की महिलाओं से कर दी लूट
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सालोर गांव की महिला बैंक से आते समय बस स्टैंड पर नाश्ता पैक करवाने के लिए रुकी थी कि इसी दौरान महिला को बातों में उलझा कर इन अज्ञात युवकों द्वारा बैग पार कर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने बताया कि बैग में करीब 6 लाख 34 हजार रुपए जो कि ग्रामीणों के मेहनत के पैसे थे। पीड़ित महिला ने बताया कि वह राजीविका के अंतर्गत जय चामुंडा मां समूह चलाती है, उस बेग में यह इस समूह के पैसे थे। घटना की सूचना पीड़ित महिला द्वारा पुलिस को दे दी गई है और मामला दर्ज होते ही नाथद्वारा थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
पीड़ित महिला के बताए अनुसार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां पर पुलिस टीम ने आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जिनमें कुछ संदिग्ध युवक दिखाई दिए इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अब इनकी तलाश में जुट गई है वही इस मामले को लेकर पुलिस ने का कहना है कि इन युवकों की पहचान होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि प्रदेश मे ंलूट की वारदाते लगातार बढ़ती जा रही है। और पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगता है।.
यह भी पढ़े- राजस्थान में घर से बाहर गया था पूरा परिवार, लौटते ही उड़ गए होश-चीखते हुए पुलिस के पास भागे