सार

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से एक सड़क हादसा सामने आया है। जिसमें एक बुजुर्ग आदमी की मौत हो गई। यह एक्सीडेंट सीएम अशोक गहलोत के चहेते आदमी की गाड़ी से हुआ है।

सवाई माधोपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से एक सड़क हादसा सामने आया है। यह सड़क हादसा इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि हादसा सीएम अशोक गहलोत के चहेते आदमी की गाड़ी से हुआ है। हालांकि इस दौरान हादसा हुआ उस वक्त सीएम का चहेता आदमी गाड़ी में मौजूद नहीं था। दरअसल, सवाई माधोपुर विधायक और सीएम सलाहकार दानिश अबरार की गाड़ी सवाई माधोपुर से टोंक की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर आ रहे शहाबुद्दीन की दानिश अबरार की गाड़ी से टक्कर हो गई। घटना में शाहबुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद एंबुलेंस के जरिए घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ऐसे में शहाबुद्दीन की मौत हो गई।

पुलिस थाने में खड़ी की विधायक की कार
हालांकि जिस दौरान यह पूरा हादसा हुआ उस वक्त विधायक खुद गाड़ी में मौजूद नहीं थे। वही पुलिस को मौके से ड्राइवर नहीं मिला है। वहीं पुलिस ने फिलहाल विधायक और सीएम सलाहकार की गाड़ी को क्रेन की मदद से पुलिस थाने पर खड़ा कर लिया है। 

विधायक ने हाथ जोड़कर सबसे मांगी माफी
वही इस पूरे मामले में विधायक दानिश अबरार का कहना है कि उनकी सांत्वना मृतक के परिवार के साथ है। उन्होंने बताया कि मैं फिलहाल दिल्ली हूं ड्राइवर गाड़ी लेकर सवाई माधोपुर से जयपुर की तरफ जा रहा था उसी दौरान यह हादसा हुआ। ड्राइवर की तरफ से विधायक दानिश अबरार ने आमजन से माफी भी मांगी है।

यह भी पढ़ें-खुश थे माता-पिता, आने वाला था घर का चिराग, लेकिन एक झटके में दोनों की मौत...कोख में ही मर गया मासूम