सार

राजस्थान में मौसम के लगातार हो रहे बदलावों के कारण कभी लू बरसती है तो कभी बरसात का माहौल बन जाता है। अब फिर से इसी तरह का ही नजारा बनने वाला है।

सीकर. गर्मी से तप रहे राजस्थान के लिए बुरी व अच्छी दोनों खबर है। बुरी खबर ये है कि आगामी दो दिनों में लू आधे राजस्थान में अपना कहर बरपाएगी। जबकि अच्छी खबर ये है कि उसके बाद अंचल में एक बार फिर बरसात की संभावना जगी है। जिससे प्रदेश को बढ़ते तापमान के साथ लू से निजात मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने इस संबंध में रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बताया है कि राजस्थान में गुरुवार व शुक्रवार को करीब 15 जिले लू की चपेट में आ जाएंगे। लेकिन, इसके बाद 21 व 22 मई को जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बरसात होने की संभावना है। जिसके साथ तेज हवाएं भी चलेगी। 

इन जिलों में आसमान से बरसेगी आफत

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर और सीकर जिलों में जबकि पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और चूरू जिले में लू चलेगी। जबकि शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, करौली, कोटा, टोंक, सवाई माधोपुर और सीकर तथा पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और चूरू जिले लू की जद में होंगे। 

21 से इन जिलों में पड़ सकते है राहत की छींटे
मौसम विभाग के अनुसार 21 मई से राजस्थान में मौसम में फिर बदलाव होगा। इस दौरान प्रदेश के अलवर, झुंझुनू और सीकर जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति वाली धूलभरी आंधी व बादल गरजने के साथ बरसात हो सकती है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ बरसात की संभावना है। इसी तरह 22 मई को भी प्रदेश के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में तेज हवाओं के साथ कुछ इलाकों में बरसात हो सकती है।

45 पार पहुंचा पारा

इससे पहले राजस्थान में बुधवार को पारा फिर 45 डिग्री पार हो गया। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान धौलपुर में 45.6 डिग्री और पश्चिमी राजस्थान के चूरू में 45 डिग्री दर्ज हुआ। बढ़े तापमान के साथ चली लू की वजह से इस दौरान अंचल भीषण गर्मी की मार झेल रहा है।

इसे भी पढ़े- बारिश ने उतारी 'गर्मी' की लू, पर कई राज्यों में रेड अलर्ट से खतरा, जानिए विभिन्न राज्यों के मौसम का हाल

एक तरफ गर्मी से हाहाकार, दूसरी तरफ ऐसी बारिश कि नाव से रेस्क्यू, पंप से निकल रहा पानी-10 PHOTOS

भाग्यश्री ने बताई लाल चौलाई बनाने की आसान रेसिपी,गर्मी में फिटनेस से भरपूर डिश को करें ट्राई