सार

राजस्थान के सीकर जिले में शहर के एक निजी इंस्टीट्यूट में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले का मृत शरीर रोड के किनारे मिला। सदर पुलिस ने उसे S K हॉस्पिटल ले गई। साथ ही मामले की जांच कर रही है। घरवालों ने मर्डर का मामला दर्ज कराया है।

सीकर (sikar).राजस्थान के सीकर शहर में सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से शव को एस के हॉस्पिटल लाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को मृतक के सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं। सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मंगलवार 5 जुलाई को बताया ठीक हूं, बुधवार को मिली डेड बॉडी
मृतक के भाई नेमीचंद ने बताया कि सुभाष कुमार जाट (33) पिछले कुछ सालों से सीकर के ही कई प्राइवेट इंस्टिट्यूट में गार्ड की नौकरी कर रहा था। हाल ही में उसने पालवास रोड पर एक इंस्टिट्यूट में 1 जुलाई को गार्ड की नौकरी ज्वाइन की थी। मंगलवार को जब नेमीचंद की भाई से बात हुई तो उसने बताया कि वह एकदम ठीक है। बुधवार सुबह उसका शव मिला है। अज्ञात लोगों ने हमला कर उसकी हत्या कर दी है। नेमीचंद ने बताया कि उसका भाई अविवाहित है। घटना के बाद पुलिस अब रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। पुलिस का अंदेशा है कि रात के समय मारपीट कर युवक को सड़क किनारे फेंका गया। घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी सबूत कलेक्ट कर लिए हैं।

घटना की जांच कर रहे  कोतवाल कन्हैयालाल का कहना है कि पालवास रोड पर सड़क किनारे एक स्कूल में गार्ड की नौकरी करने वाले फतेहपुर के बीबीपुर छोटा इलाके का रहने वाले सुभाष जाट घायल अवस्था में मिला था। जिसे अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सीकर में पिछले काफी समय से रह रहा था। हाल ही में उसने एक बड़े इंस्टिट्यूट में गार्ड की नौकरी में 1 जुलाई से काम करना शुरू किया था। 

आपको बता दे कि सीकर शहर एजुकेशन सिटी बन चुका है। मौजूदा समय में यहां करीब एक लाख से ज्यादा लोग प्राइवेट इंस्टिट्यूट में पढ़ाई और नौकरी कर रहे हैं। जिसके चलते यहां अपराध भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है। स्टूडेंट के बीच आपसी मारपीट जैसी घटनाएं यहां सामान्य हो चुकी है।
 

यह भी पढ़े- कन्हैयालाल के हत्यारों को 4 घंटे में पकड़ने वाली उदयपुर पुलिस ने कर दिया एक और धमाका, जानें पूरा मामला