सार
राजस्थान के सीकर जिले में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। यहां एक नर्स ने डॉक्टरों को वीडियो कर उसे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया और फिर डॉक्टर को अपने घर बुलाकर ब्लैकमेल करने लगी। अब तक महिला 12 लाख रुपए वसूल चुकी है।
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में एक डॉक्टर को नर्स ने हनी ट्रैप का शिकार बना लिया। आरोप है कि नर्स ने वीडियो कॉल पर उसे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाकर झांसे में ले लिया। इलाज के बहाने घर बुलाकर भी गंदी हरकतें की। जिसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर वह अब तक उससे 12 लाख रुपए भी वसूल चुकी है। अब गुंडों के साथ घर पहुंचकर पिस्टल लहराते हुए उसने डॉक्टर से एक करोड़ रुपये की मांग की है। मामले में डॉक्टर ने शनिवार को पुलिस में रिपोर्ट दी है। जिसकी जांच की जा रही है।
इलाज के बहाने हुई पहचान
डॉक्टर ने रिपोर्ट में बताया कि 2018 में वह लक्ष्मणगढ़ सरकारी अस्पताल में नियुक्त था। इस दौरान निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स रेणुका चौधरी परिजनों को उपचार के लिए अस्पताल लाती थी। इस दौरान उसके साथ उसके पति से भी उसका संपर्क हो गया। जो उनसे फोन पर भी बात करते थे। एक बार उसका पति बीमार हुआ तो इलाज के लिए नर्स के गांव भी गया। रिपोर्ट में बताया कि 16 जनवरी 2021 को उसका तबादला जाजोद सीएचसी में हो गया तो भी रेणुका व उसके पति उससे संपर्क करते रहे।
नसबंदी के ऑपरेशन के बाद दिखाने लगी प्राइवेट पार्ट
डॉक्टर ने बताया कि मार्च 2021 में रेणुका चौधरी नसबंदी का ऑपरेशन करवाने के लिए लक्ष्मणगढ़ आई। जिसके 10 से 15 दिन बाद वह पेट में दर्द होने की शिकायत करने लगी। ऐसे में वह उपचार के लिए घर भी देखने गया। इसके बाद वह उससे वॉइस कॉल और वीडियो कॉल पर बातें करने लगी। वीडियो कॉल पर वह अपने प्राइवेट पार्ट भी दिखाने लगी। इसी बीच मई 2021 में रेणुका ने डॉक्टर से 30 हजार रुपए उधार मांगे, जो उसने दे दिए। इसके कुछ दिन बाद ही रेणुका ने उसे वापस घर बुलाया। घर गया तो वह छोटे कपड़ों में बैठी थी। जिसने गलत नियत से उसे इधर-उधर से टच किया। फिर कुछ दिन बाद एक रेस्टोरेंट में चाय पीने बुलाया। इसके बाद से वह उसका एक अश्लील वीडियो होने की बात कहते हुए वायरल करने की धमकी देने लगी।
12 लाख रुपए लेकर एक करोड़ मांगे
डॉक्टर ने बताया कि इसके बाद रेणुका और उसके पति महेश ने उसे घर बुलाकर एक करोड़ रुपये की मांग की। जो पूरी नहीं करने पर वीडियो उसके घर तक भेजने की धमकी दी। उसके साथ मारपीट भी की। आरोप है कि इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने उससे 12 लाख रुपए ऐंठ लिए। पर इसके बाद भी पीछा नहीं छोड़ा। 23 अगस्त को रेणुका कुछ गुंडों के साथ फिर उसके घर आई और पिस्टल व लोहे की रॉड लहराकर जातिसूचक गालियां और जान से मारने की धमकी देते हुए रुपए मांगने लगी। डॉक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें- मामी ने 16 महीने के बच्चे के साथ की शर्मनाक हरकत: खंजर से काटा प्राइवेट पार्ट, करना चाहती थी ऐसा काम