सार
राजस्थान के सीकर जिलें में विश्वविद्यालय व सरकारी कॉलेज में हुए छात्रसंघ चुनाव में हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां शेखावटी यूनिवर्सिटी में हुए पहली बार चुनाव में एसएफआई ने जबरदस्त जीत दर्ज की। उन्होंने ABVP और NSUI के प्रत्याशियों को करारी शिकस्त दी है।
सीकर. राजस्थान में छात्र संघ चुनावों के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। प्रदेश की पंडित दीन दयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में पहली बार हुए चुनाव में एसएफआई ने चारों पदों पर जीत हासिल कर एबीवीपी व एनएसयूआई को कड़ी शिकस्त दी है। यहां अध्यक्ष पद पर एसएफआई के विजेन्द्र ढाका ने एबीवीपी के तेजकरण को 25 मतों से हराकर पहले अध्यक्ष पद का खिताब हासिल किया। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए जयकुमार ने 43 मतों से एनएसयूआई के रोहित तथा महासचिव पद पर रेहान ने 21 मतों से एनएसयूआई के रोहित को पीछे छोड़ दिया। संयुक्त सचिव पद पर यहां एसएफआई के ओमप्रकाश डूडी पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं।
हिमाचल प्रदेश तक से आए वोटर
शेखावाटी विश्वविद्यालय के पहले चुनाव में प्रत्याशियों व मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था। यहां पहले चुनाव में ही 89.53 फीसदी मतदान हुआ था। जिसमें मतदान के लिए हिमाचल प्रदेश तक से तीन मतदाता पहुंचे थे।
कल्पना ने बिगाड़ा एबीवीपी का खेल
शेखावाटी विश्वविद्यालय में निर्दलीय उम्मीदवार कल्पना ओला ने अध्यक्ष पद के चुनाव में एबीवीपी का खेल बिगाड़ दिया। शुरू में एबीवीपी समर्थक रही कल्पना ने निर्दलीय पर्चा भरकर उसके ही वोट तोड़े। उसने 31 वोट हासिल किए, जो यदि एबीवीपी के पक्ष में होते तो अध्यक्ष पद पर एबीवीपी का कब्जा हो सकता था।
ये रहा हार- जीत का गणित
अध्यक्ष
नाम मत संगठन
विजेन्द्र सिंह ढाका 65 एसएफआई
तेजकरण 40 एबीवीपी
कल्पना ओला 31 निर्दलीय
हेमलता- 15 एनएसयूआई
जीत का अंतर: 25
उपाध्यक्ष
नाम मत संगठन
जयकुमार 93 एसएफआई
रोहित 50 एनएसयूआई
जीत का अंतर: 43
आपको बता दे कि प्रदेश में छात्रसंघ के चुनाव कोरोना के कारण दो साल बाद हो रहे है। शेखावटी यूनिवर्सिटी में पहली बार चुनाव कराए गए है। जहां पर एफएसआई ने जबदस्त जीत दर्ज की है। वहीं बाकी दोनो संघों को करारी हार झेलनी पड़ी है।