राजस्थान में उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के मर्डर को लेकर कोहराम मचा हुआ है, इसी बीच राजसमंद के भीम इलाके में एक पुलिस कांस्टेबल पर भीड़ ने तलवार से हमला कर दिया है। बताया जाता है कि लोग उदयपुर मामले को लेकर विरोध कर रहे थे। पुलिसकर्मी ने जब उनको रोकने की कोशिश की तो उन्होंने सिपाही पर अटैक कर दिया। जिसमें कांस्टेबल गंभीर रुप से घायल हो गया है।
- Home
- States
- Rajasthan
- Udaipur Murder Case : राजसमंद में पुलिस पर हमला, CM गहलोत ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई
Udaipur Murder Case : राजसमंद में पुलिस पर हमला, CM गहलोत ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में टेलर (udaipur tailor) की निर्मम हत्या के बाद जिले में तनावपूर्ण स्थिति है। हत्या के बाद पूरे उदयपुर में जगह-जगह पुलिस तैनात है। बता दें कि नुपुर शर्मा के समर्थन में युवक कन्हैयालाल गोवर्धन ने अपने फेसबुक में पोस्ट किया था। जिसके बाद दो लोगों ने उनकी हत्या कर दी। पोस्ट करने के बाद से ही युवक को लगातार धमकियां मिल रही थीं। फिलहाल जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। जिले के 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, हत्यारों को अरेस्ट कर लिया गया है। आइए जानते हैं इस हत्याकांड से जुड़े LIVE UPDATES (फोटो कैप्शन- जम्मू में हत्या के खिलाफ हुआ प्रदर्शन, फोटो सोर्स- PTI)
- FB
- TW
- Linkdin
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हम उदयपुर की घटना की निंदा करते हैं। लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री ने की त्वरित कार्रवाई की जिसके कारण दो-तीन घंटे में अपराधियों को पकड़ लिया गया। यह और सबूत है कि राजस्थान सरकार सतर्क है।
मु्ख्यमंत्री अशोक गहलोच ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि- पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है।
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा, उदयपुर की घटना में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों तेजपाल, नरेन्द्र, शौकत, विकास एवं गौतम को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया है
उदयपुर में हुई हत्या के लिए राजस्थान के हेल्थ मिनिस्टर परसदी लाल मीणा ने कहा कि इस घटना के लिए बीजेपी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा- कांग्रेस के शासनकाल में ऐसी घटनाएं नहीं होती हैं।
कन्हैयालाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उनकी शव यात्रा में हाजारों लोग शामिल हुए। अंतिम संस्कार के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
पोस्टमार्टम के दौरान कन्हैयालाल का शव परिजनों को सौंपा गया। इस दौरान वहां मैजूद लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बता दें कि पूरे उदयपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
कन्हैया का शव अंतिम संस्कार के लिए घर से निकल गया है। परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हैं। कन्हैया के अंतिम संस्कार पुलिस की सुरक्षा में होगा।
गृहमंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल तेली की नृशंस हत्या की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है। इम मामले में किसी भी संगठन और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के संबंध होने की गहरी जांच की जाएगी।
कन्हैयालाल को लगातार धमकियां मिल रही थीं। जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत का लेटर भी दिया था। उन्होंने जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की भी मांग की थी।
पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को मृतक कन्हैयालाल का शव सौंप दिया गया है। परिजन शव को अपने घर ले गए हैं। शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर की घटना को लेकर बड़ी बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा, यह साधारण घटना नहीं है। हम गंभीरता से साजिश और लिंक्स को बेनकाब करना होगा। मैं एक मीटिंग में जा रहा हूं और इसके नतीजे के बारे में आपको बताऊंगा।
घटना के बाद बुधवार सुबह भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया कन्हैया लाल के परिजनों से मिलने के लिए अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचे। कटारिया ने कहा कि भाजपा मृतक के परिवार के साथ हैं जिन्हें न्याय दिलवा कर ही दम लेंगे।
कन्हैयालाल की क्रूरता से हत्या के बाद अशोक गहलोत सरकार घिर गई है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गहलोत को राजधर्म निभाने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि धमकी मिलने के बाद भी कन्हैया लाल को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई थी।
भारी पुलिस बंदोबस्त और परिवार के चुनिंदा लोग अस्पताल में मौजूद हैं। महाराणा भूपाल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस कस्टडी में होगा अंतिम संस्कार।
राजस्थान में एक महीने के लिए धारा 14 लगा दी गई है। इसके साथ ही 24 घंटे के लिए पूरे राजस्थान में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। किसी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट की सुविधा बंद की गई है।
केन्द्रीय मंत्री अनुराद ठाकुर ने कहा- उदयपुर में एक निर्दोष व्यक्ति की नृशंस व बर्बरतापूर्ण हत्या गहलोत सरकार की क़ानून व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। #Rajasthan तुष्टिकरण के राजनीति की आग में जल रहा जिसकी लपटें सभ्य समाज को विचलित कर रही हैं।
मृतक के परिजनों को 31 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही सरकार द्वारा परिवार के दो सदस्यों को संविदा पर नौकरी देने की भी घोषणा की गई है।
हत्याकांड के बाद धानमंडी थाने का एएसआई भंवर लाल को सस्पेंड कर दिया गया है। एएसआई ने हीं कराया था आरोपियों से समझौता। इसके साथ ही राजस्थान में आईपीएस स्तर के अफसर से लेकर कॉन्स्टेबल स्तर तक के पुलिसकर्मी की आगामी आदेशों तक छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
उदयपुर में हुई बर्बर हत्या के दोनों आरोपियों से NIA पूछताछ करेगी। NIA की टीम आरोपियों से आंतक के जुड़े पहलूओं की जांच करेगी।