सार
उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज मोहम्मद के साथ बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया की फोटो वायरल हो रही है। कांगेस ने इसके बहाने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। वहीं अब कटारिया ने जवाबी हमला बोला है।
जयपुर. उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड के मामले में अभी नया मोड़ आया है। इससे संबंधित जांच एनआईए कर रही है। अब तक 8 लोगों को पकड़ा जा चुका है। लेकिन दो दिन पहले इस केस से संबंधित कुछ फोटो वायरल होने के बाद अब भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया ने जवाबी हमला बोला है। दरअसल 2 दिन पहले कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज की फोटो भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया के साथ वायरल हुई थी । इन फोटो के वायरल होने के बाद दिल्ली तक बवाल मच गया था। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इसे भाजपा की साजिश तक बता दिया था । उसके बाद भाजपा हेड क्वार्टर राजस्थान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने बैठक कर इसे झूठ बताया था ।
आज यह बोले गुलाब चंद कटारिया
आज इस पूरे मामले को लेकर गुलाबचंद कटारिया ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि उनके साथ रियाज की जो फोटो वायरल की जा रही है वह एक तरह से फैब्रिकेटेड है। ऐसा लग रहा है कि इस फोटो को बाद में उस जगह चिपकाया गया है। कटारिया ने कहा कि भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा का अभिन्न अंग है। समय-समय पर होने वाले कार्यक्रमों में नेता लोग शामिल होते रहते हैं। इसी तरह का यह कोई कार्यक्रम रहा होगा। लेकिन अब देखने में लग रहा है कि यह फोटो फैब्रिकेटेड है । इसे वायरल करने के लिए इस तरह से पेश किया गया है। कटारिया ने कहा कि उन्होंने इस पूरे मामले की उचित जांच के लिए उदयपुर एसपी को भी पत्र लिखा है। जल्द ही इस पूरे मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं ।
कांग्रेस ने कटारिया को आड़े हाथों लिया
गौरतलब है कि इस फोटो के वाययल होने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शामिल प्रताप सिंह खाचरियावास, शांति धारीवाल समेत कई नेताओं ने गुलाबचंद कटारिया को आड़े हाथों लिया था।